रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा जिसकी शुरुआत इस साल होगी
वॉट्सऐप ने इस 2018 में लगातार नए अपडेट पेश किए हैं, जिसमें यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स एक्सपीरिएंस करने का मौका मिला. अगर बात करें WhatsApp के 2018 के सबसे पॉपुलर फीचर की तो यूज़र्स ने इसके Sticker फीचर को खूब पसंद किया. मगर इस साल आने वाला एक नया अपडेट यूज़र्स को नाखुश करने के साथ-साथ परेशान भी कर सकता है. दरअसल WhatsApp पर हमारे स्टेटस जल्द कंपनी की कमाई का ज़रिया बनने वाले हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के स्टेटस में विज्ञापन दिखाएगा जिसकी शुरुआत इस साल होगी. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब यूज़र्स वाली इस ऐप पर फिलहाल कोई विज्ञापन नहीं होता है. यह ऐप iOS, एंड्रॉयड, कंप्यूटर और विंडोज फोन सभी पर चलता है.जानकारी के मुताबिक, विज्ञापन वीडियो के रूप में होगा और यह ठीक वैसा ही काम करेगा जैसा इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में होता है. फेसबुक ने 2018 के जून में इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में विज्ञापन की शुरुआत की थी. WhatsApp के स्टेटस फीचर में यूजर्स को मैसेज, फोटो, छोटे वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलती है, जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद हट जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एडवर्टीजमेंट फेसबुक के नेटिव एडवर्टाइजिंग सिस्टम से पावर्ड होगा. इसके अलावा वॉट्सऐप अपने ऐप कई और फीचर्स लाने वाला है जिसमें डार्क मोड, प्राइवेट रिप्लाई, वेकेशन मोड, लिंक्ड सोशल मीडिया अकाउंट्स, इनलाइन इमेज और साइलेंट मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.