loading...

WhatsApp पर ऐसे Hide करें अपनी प्रोफाइल, बिना इजाजत कोई नहीं देख पाएगा


व्हाट्सएप पर अगर आप किसी से अपनी प्रोफाइल हाइड करना चाहते हैं तो आप क्या करेंगे। आइए हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक के बारे में बताते हैंव्हाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग करते हैं। भारत में ही लगभग 20 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। बीते दिनों व्हाट्सएप ने एप को ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर अपडेट किए हैं। कंपनी ने टू स्टेप एन्क्रिप्शन समेत कई सिक्योरिटी फीचर ऐड किए हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप चैट को और मजेदार बनाने के लिए स्टिकर, पेमेंट, स्वाइप टू रिप्लाई जैसे कई फीचर जोड़े हैं। लेकिन व्हाट्सएप पर अगर आप किसी एक यूजर से अपने प्रोफाइल हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्या करेंगे। आप उस यूजर को ब्लॉक किए बिना भी उससे अपनी प्रोफाइल समेत सभी जानकारी हाइड कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। व्हाट्सएप पर किसी से अपनी प्रोफाइल हाइड करने के लिए आप उस यूजर के कॉन्टैक्ट नंबर को डिलीट कर दें। यदि नंबर सेव नहीं होगा तो उस यूजर को आपकी जानकारी नजर नहीं आएगी। हालांकि इसके लिए आपको अपनी प्राइेसी सेटिंग में बदलाव करने होंगे। सबसे पहले आप जिस यूजर से अपनी प्रोफाइल हाइड करना चाहते हैं उसका नंबर डिलिट कर दें। इसके बाद यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग में बदलाव करना होगा। यूजर को पहले व्हाट्सएप सेटिंग में जाना होगा, फिर अकाउंट और फिर प्राइवेसी विकल्प में जाना होगा। यहां आपको प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस, अबाउट मी आदि विकल्प नजर आएंगे। सभी विकल्प में आपको सेटिंग बदलकर ऑनली माय कॉन्टैक्ट करना होगा। इसके बाद केवल उन यूजर्स को ही आपकी प्रोफाइल नजर आएगी, जिनका नंबर आपने सेव किया होगा। 

Comments

loading...