फ्री में कानूनी तौर पर फिल्में कैसे करे डाउनलोड
दोस्तो लोहड़ी के इस शुभ मौके पर आपसे किए हुए वादे के मुताबिक आपको कानूनी तौर पर फिल्में डाउनलोड करने का तरीका बताऊंगा। कहां से क्या डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में मेरी एक बहुत स्ममनिये लेखिका आदरणीय शबीना जी ने बहुत अच्छा पोस्ट लिखा है उनकी अपनी वेबसाइट अनोखा रिश्ता डॉट कॉम पर।
लेखिका शबीना जी |
नीचे क्लिक करके जानिए।
और रही बात फिल्मों की तो उसके लिए आप को एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस के ऐप स्टोर से एक एप्लिकेशन डाउनलोड करनी है, जिसका नाम है टेलीग्राम।
जी हां टेलीग्राम एक मैसेंजर ऐप है जिसमें यूट्यूब के जैसे चैनल होते है जो हमको हमारी रुचि के मुताबिक जानकारी और कंटेंट देतें है। तो जैसे ही आप अपने मोबाइल नंबर से वॉट्सएप के जैसे अकाउंट बनाइए और सर्च में जाकर आपको सर्च करना है इस चैनल का नाम IMDb नीचे क्लिक करके उस चैनल पर पहुंच सकते हो।
इस चैनल को Join कीजिए और आप ओरिजिनल फिल्में ओरिजिनल साउंड में डानलोड कर सकत हैं।
आपको फिल्म का पोस्टर नज़र आएगा और उसकी कैप्शन में कुछ जानकारी होगी ठीक उसके नीचे अगले मेसेज में फिल्म की फाइल होगी उसके आगे डाउनलोड वाले निशान पर क्लिक कीजिए और डाउलोड शुरू हो जाएगी।
वहां पर आपको एक चक्कर नजर आएगा घूमता हुआ, जैसे जैसे फाइल डाउनलोड होती जाएगी वैसे वैसे ही वो चक्कर बड़ा होता जाएगी। डाउनलड पूरी होने पर वहां पर मैमोरी कार्ड जां फाइल का निशान बना आ जाएगा। उसी पर क्लिक करके आप फाइल प्ले कर सकते है।
अगर किसी को भेजनी या कहीं और सेव करनी है तो मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाइए और टेलीग्राम फोल्डर सर्च करें। उस पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट वाले फोल्डर को खोले। इसमें .mkv .mp4 .wma .avi .mpeg की एक्सटेंशन वाली वीडियो की फाइल है इसे शेयर कर और कहीं और सेव कर सकते है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.