करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स इस एक ऐप की वजह से खतरे में
ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर्स अपने स्मार्टफोन में फाइल मैनेजमेंट के लिए थर्ड पार्टी ऐप यूज करते हैं. सबसे पॉपुलर फाइल मैनेजमेंट ऐप ES File Explorer है और दावा है और इसे 500 मिलियन बार डाउलोड किया गया है. यह अब तक का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऐप भी है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन या टैबलेट के फाइल्स, डेटा और डॉक्यूमेंट्स मैनेज करते हैं.
फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर जो Robert Baptiste काफी पॉपुलर हो चुके हैं और उन्होंने ही अब नया दावा किया है. उनके कई ट्वीट्स किए हैं जिनमें ES File Explorer के बारे में बताया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि ES File Explorer को हैक किया जा सकता है. उन्होंने पाया है कि ES File Explorer के पास एक हिडेन वेब सर्वर है जो बैकग्राउंड में चलता है और इसे कोई भी हैक करके यूजर्स की जानकारी चोरी कर सकता है.
Robert Baptiste ने एक ट्वीट में कहा है कि 10 करोड़ बार डाउनलोड किया जाने वाला ES File Explorer ऐप सबसे ज्यादा पॉपुलर फाइल मैनेजर है. चौंकाने वाली बात ये है कि अगर आप इस एक बार ओपन करते हैं और कोई भी एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट है ऐसी स्थिति में वो रिमोटली फोन से फाइल अपने डिवाइस पर ले सकता है.
उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें डेमोंस्ट्रेशन दिखाया है कि कैसे वो एक साधारण स्क्रिप्ट के जरिए ES File Explorer की खामियों का फायदा उठाते हैं. इसमें वो फोन नंबर, इमेज, वीडियोज, ऐप्स और दूसरे एंड्रॉयड डेटा निकाल लेते हैं. उन्होंने इसे यूज करते हुए दूसरे स्मार्टफोन की एक्स्टर्नल मेमोरी में रखा डेटा भी कलेक्ट करते हुए डेमोंस्ट्रेशन किया है.
आपको बता दें कि इस खामी से तब ही फायदा उठाया जा सकता है जब स्मार्टफोन यूजर्स लोकल नेटवर्क से कनेक्टेड होते हैं. यानी अगर कोई दूसरे नेटवर्क से कनेक्टेड है तो वो आपके इस ऐप के जरिए आपके स्मार्टफोन का डेटा चोरी नहीं कर सकता है. हालांकि यह भी काफी गंभीर है, क्योंकि एक वाईफाई से काफी लोग कनेक्टेड होते हैं और क्या पता इन वाईफाई से कोई हैकर भी कनेक्टेड है.
Very good information
ReplyDelete