loading...

सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी।

सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी।
कई सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 अपडेट करने के बाद यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। Samsung Galaxy M31 यूजर्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायत है कि कंपनी द्वारा रोल आउट किए गए ऐंड्रॉयड 10 अपडेट के बाद फोन काम नहीं कर रहा है। यह नया अपडेट अप्रैल के सिक्यॉरिटी पैच के साथ आता है। यूजर्स की शिकायत की है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने पर उनका फोन फ्रीज हो रहा है और रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।
ट्विटर पर यूजर्स ने की शिकायतकई यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज की। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक हार्डवेयर मिसमैच के कारण गैलेक्सी A70 में भी कुछ समस्याएं आ रही थी। हालांकि गैलेक्सी M31 में सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते ये प्रॉब्लम आई है।
यूजर्स की शिकायतों के बाद सैमसंग ने सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट रोक दिया है। लॉकडाउन के चलते यूजर सैमसंग सर्विस सेंटर पर भी अपनी डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।

यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की सलाह
जिन यूजर्स ने अभी तक सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं किया है उनका स्मार्टफोन पहले जैसे ही काम कर रहा है और उन्हें सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल न करने की सलाह दी जा रही है। देश भर में सैमसंग के सर्विस सेंटर लॉकडाउन खुलने तक बंद रहेंगे।

Comments

loading...