Facebook Messenger में करें सीक्रेट चैट, कोई नहीं पढ़ पाएगा
Facebook Messenger में करें सीक्रेट चैट, कोई नहीं पढ़ पाएगा मैसेज
यह चैट End to End Encrypted होगी यानी आपकी चैट पूरी तरह से सिक्योर होगी और कोई भी इसे हैक नहीं कर पाएगा.
अगर फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह फीचर जरूर जानना चाहिए. इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्तों से सीक्रेट चैट कर सकते हैं. यह चैट End to End Encrypted होगी यानी आपकी चैट पूरी तरह से सिक्योर होगी और कोई भी इसे हैक नहीं कर पाएगा.
इस फीचर को देते हुए फेसबुक ने कहा था कि सरकार से लेकर कोई भी लोगों के सीक्रेट चैट को नहीं पढ़ पाएगा. यहां तक की मार्क जकरबर्ग भी इस चैट को नहीं पढ़ पाएंगे!
ऐसे कर सकते हैं सीक्रेट चैट- अगर आप अपने दोस्तों के साथ सीक्रेट चैट करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना फेसबुक मैसेंजर खोलना होगा और फिर आपको उस व्यक्ति के मैसेंजर प्रोफाइल पर जाना होगा जिससे आप सीक्रेट चैट करना चाहते हैं.
इसके बाद कलर, इमोजी, निकनेम्स, सर्च इन कन्वर्सेशन, Go To Secret Conversation, क्रिएट ग्रुप जैसे ऑप्शन मिलेंगे. इसमें से Go To Secret Conversation सिलेक्ट करना होगा जिसके बाद जिससे बात करना चाहते हैं उसका नया चैट विंडो खुल जाएगा जिसमें उस व्यक्ति से सीक्रेट चैट कर सकते हैं.
अपने आप डिलीट हो जाएगा मैसेज- एक बात का ध्यान रखें कि यह मैसेज भेजने के 10 सेकेंड बाद डिलीट हो जाएगा. हालांकि दाहिने ओर दिए गए Timer आइकन पर टैब कर इसके टाइम को चेंज कर सकते हैं. इसके अलावा मैनुअली भी सीक्रेट कन्वर्सेशन को खोल कर उसे डिलीट भी कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.