WhatsApp पर Delete मैसेज भी पढ़ सकते हैं आप, ये है तरीका
अगर आपने WhatsApp पर गलती से किसी गलत शख्स को मैसेज भेज दिया है तो आप "Delete for Everyone" फीचर का इस्तेमाल करके मैसेज डिलीट कर देते हैं. मगर इसी फीचर का इस्तेमाल करके अगर हमारे दोस्त मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं तो जिज्ञासा रहती है कि क्या मैसेज भेजा गया होगा, जिसे डिलीट कर दिया गया है. वॉट्सऐप का यह फीचर 2017 के आखिर में आया था. मैसेज को डिलीट करने के लिए यूजर को मैसेज सेलेक्ट करना होता है जिसके बाद "Delete" आइकन पर क्लिक करके दो ऑप्शन दिखाई देता है.
इसमें आपको "Delete for Everyone" ऑप्शन सेलेक्ट करके message डिलीट किया जाता है. कई बार तो हमारा कोई दोस्त मज़ाक में भी मैसेज भेज कर डिलीट कर देते हैं, तो हम बता रहे हैं कि अगर ऐसा हो तो आप कैसे चेक करें कि आपको क्या मैसेज भेजा गया था, जिसे Delete कर दिया गया..
जब भी मैसेज डिलीट हो जाता है तो उस जगह लिख जाता है कि 'यह मैसेज डिलीट हो गया है' (This message was deleted), यह सेंडर और रिसीवर चैट में दिखाई देता है. लेकिन फिर भी मैसेज को रिसीव करने वाला व्यक्ति इस मैसेज को पढ़ सकता है. इसके लिए उसे किसी थर्ड पार्टी ऐप ( Notification History) का इस्तेमाल करना होगा जो फोन के नोटिफिकेशन को एक्सेस कर सकेगा और notifications के रूप में मौजूद डिलीट हुए मैसेज को दिखा सकेगा
यहां पर क्लिक करके आप यह ऐप इंस्टाल कर सकते है 👇
Download Android App
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.