loading...

Samsung Galaxy M30 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी, लीक हुए फीचर्स

Samsung Galaxy M30 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी, लीक हुए फीचर्स


Samsung जल्द ही भारत में तीन नए M सीरीज के स्मार्टफोन्स पेश करने वाली है। इनमें से एक फोन Galaxy M30 है। इस फोन के लिए हमने पिछले कुछ समय में काफी बार सुना है। इसे मिज-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन की कुछ जानकारी सामने आई है जिसमें बताया गया है कि Galaxy M30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। यह सेटअप Galaxy A7 में भी दिया गया है। साथ ही फोन में Infinity-U डिस्प्ले मौजूद होगा।
Galaxy M30 की बैटरी और कैमरा के संभावित फीचर्स:
फोन में Infinity-U डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 6.38 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। साथ ही इसमें वॉटर-ड्रॉप नॉच भी मौजूद होगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया होगा। इसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल, दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, खबरों के अनुसरा, फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा। Galaxy M30 में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है।
शाओमी, ओप्पो और हॉनर से होगी टक्कर:
Galaxy M30 को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सेगमेंट में यह फोन शाओमी, ओप्पो और हॉनर के स्मार्टफोन्स को टक्कर देगी। चीनी कंपनियां सैमसंग को कड़ी टक्कर दे रही हैं। देखा जाए तो बजट सेगमेंट में शाओमी नंबर वन पोजिशन पर है। M30 के अलावा कंपनी Galaxy M20 और Galaxy M10 भी लॉन्च करने का प्लान कर रही है।
इससे पहले Galaxy M10 को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। यहां इस फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी दी गई है। इसे सबसे पहले nashville chatterclass ने स्पॉट किया है।

Comments

Post a Comment

Thanks for your comments.
I'll reply you soon.

loading...