Whastsapp पर जल्द ही देखने को मिलेगा Dark Mode
इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही एंड्रॉयड यूजर के लिए डार्क मोड फीचर जारी करने वाला है। इस फीचर का लंबे समय से यूजर को इंतजार था। व्हाट्सएप पर डार्क मोड की टेस्टिंग को बीटा वर्जन में दिखा गया है। व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी दी है। यह फीचर अभी सभी यूजर के लिए मौजूद नहीं है और यूजर इसको मैन्युअली सेट कर पाएंगे। पहले सिर्फ डार्क मोड फीचर की जानकारी मिली थी और नई जानकारी में इसकी सेटिंग्स के बारे में बताया गया है, जिससे उम्मीद की जा रही है यह फीचर जल्द ही जारी किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च होने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
डार्क नहीं ग्रे है व्हाट्सएप का डार्क मोड
व्हाट्सएप का डार्क मोड फीचर अन्य एप की तरह पूरी तरह ब्लैक नहीं है। बल्कि ये ग्रे कलर में उपलब्ध है। व्हाट्सएप डार्क मोड फीचर को 2.19.82 वर्जन में देखा गया है। व्हाट्सएप का ये फीचर टेस्टिंग स्टेज में है। फिलहाल ये फीचर सिर्फ सेटिंग में ही उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग पूरी कर लेगी। टेक जगत के मुताबिक, एंड्रॉयड डार्क मोड की तुलना आईओएस डार्क मोड से करेंगे तो पाएंगे कि ये ओएलईडी फ्रेंडली नहीं है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.