किताब की तरह पूरा मुड़ जाता है ये स्मार्टफोन
दुनिया में मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स का दौर शुरू हो गया है.मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में रविवार शाम को Huawei ने अपने फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले सैमसंग ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. Huawei ने इस फोन को Mate X के नाम से लॉन्च किया है. इस फोन को देखें तो ऐसा लग रहा है कि यह फोन ठीक उसी तरह साइड से फोल्ड होगा जैसे सैसमंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन साइड से फोल्ड होता है. Huawei Mate X के डिजाइन की बात की जाए तो यह काफी यूनिक है. स्मार्टफोन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि अगर उसे फोल्ड किया जाए तो भी कहीं भी गैप नहीं दिखता. 5G फोन Huawei Mate X जब फोल्ड होता है तो 6.6-इंच का स्मार्टफोन बन जाता है और जब इसे अनफोल्ड किया जाता है तो 8 इंच का टैबलेट बन जाता है.
Huawei Mate X में 8जीबी रैम और 512जीबी की इंटरनल मोमोरी है. इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड साइडबार दिया गया है. अगर ये फोन फोल्ड रहेगा तो भी आप सेल्फी ले सकते हैं.हुवावे ने इस फोल्डेबल फोन की वीडियो जारी की है, जिसमें इसका लुक देखा जा सकता है.
Huawei Mate X की कीमत 2299 euros (लगभग 1,85,000 रुपये) रखी है, जो इस साल जुलाई अगस्त तक मार्केट में आ सकता है
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.