गूगल लॉन्च करेगा पिक्सल के लाइट वैरिएंट, साल के आखिर तक आ सकते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन
गूगल लॉन्च करेगा पिक्सल के लाइट वैरिएंट, साल के आखिर तक आ सकते हैं ये सस्ते स्मार्टफोन
गूगल कम कीमत के स्मार्टफोन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए नॉन प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि उसका नाम पिक्सल 3 लाइट और पिक्सल 3XL लाइट हो सकता है। ये स्मार्टफोन वर्ष के आखिर में बाजारों में आ सकते हैं। इनकी कीमत एपल के आईफोन एक्सआर और गूगल के अपने पिक्सल 3 से कम होने की संभावना है।
8 वैरिएंट के लिए किया गया आवेदन: 9to5 गूगल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने हाल ही में अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन के पास सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया है। सामने आया है कि गूगल ने 8 तरह के वैरिएंट के लिए आवेदन किया है। ये सभी मॉडल दो डिवाइस के अलग-अलग वैरिएंट हैं और इनका मॉडल नंबर पिछले पिक्सल डिवाइस के समान है।
रियर में होगा 12.2 मेगापिक्सल कैमरा: यये सभी डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पर रन कर करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये दोनों डिवाइस 4जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में आ सकते हैं। इनमें स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर मिल सकता है। रियर में 12.2 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
पिक्सल स्मार्टवॉच भी होगी लॉन्च: उम्मीद है कि पिक्सल 4 स्मार्टफोन भी इसी वर्ष आ जाएगा। साथ ही एक नया गूगल होम स्पीकर और नेस्ट सिक्योरिटी कैमरा भी कतार में हैं। इस वर्ष गूगल पिक्सल ब्रांड की ही स्मार्टवॉच भी पेश करेगा। कंपनी के वियर ओएस के थर्ड पार्टी पार्टनर्स एपल वॉच को कड़ी टक्कर देने में असमर्थ रहे हैं इसलिए अब गूगल अपनी स्मार्टवॉच लाने की तैयारी में है। गूगल के लिए स्मार्टवॉच बाजार कितना अहम है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने हाल ही फॉसिल की स्मार्टवॉच तकनीक 40 मिलियन डॉलर में खरीदी है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.