झूठ की राजनीति से पॉर्नोग्रफी तक वॉट्सएप का सफर हर्ष गोगी का नजरिया
क्या आपको लगता है कि पॉलिटिक्स, पॉर्नोग्रफीऔर पाकिस्तान के बीच कोई संबंध हो सकता है? जिन्होंने ध्यान नहीं दिया हो, वे वॉट्सऐप ग्रुप्स में झांक लें। अब इसी उदाहरण को देखें। पहले तो पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ। उसके 12 दिनों बाद एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराए। इससे भारत के पॉलिटिक वॉट्सऐप ग्रुप्स में विजय की लहर दौड़ गई, जिनमें पाकिस्तान का जिक्र खूब हुआ। इनमें हिंदू युवा वाहिनी जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों के ग्रुप भी थे।
दोनों देशों में तनाव बढ़ने के साथ इन वॉट्सऐप ग्रुप्स में देशभक्ति के नारों का स्वर राष्ट्रवाद से चुनाव अभियान की ओर मुड़ गया। बीजेपी के प्रति झुकाव वाले एक ग्रुप में एक यूजर ने लिखा, 'नक्शे से पाकिस्तान को मिटाना है।' उसका जवाब आया, 'नक्शे से नहीं, तो गूगल मैप्स से तो जरूर मिटाना है।'
बाद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वीडियो तो जंगल में आग की तरह फैल गए। हालांकि इनके साथ एक डिसक्लेमर भी था कि इसे शेयर न करें क्योंकि इससे भारतीय सेना के मनोबल पर असर पड़ सकता है।
वाघा बॉर्डर से विंग कमांडर की शुक्रवार को वापसी तो इन प्लैटफॉर्म्स पर एक बड़ी इवेंट थी ही। तरह-तरह के संदेशों के जरिए लोगों ने अपनी बात रखी। वॉट्सऐप की शब्दावली में कहें तो इसका मकसद यह था कि 'वायरल कर दो।'
पिछले दो सप्ताह तो काफी तेजी से बदलते घटनाक्रम वाले रहे। किसी आम दिन हालांकि इन ग्रुप्स में शुरुआत कुछ इस तरह होती है।
सुबह करीब चार बजे 'जय श्रीराम' और दूसरे धार्मिक संदेशों के साथ आगाज होता है। उसके बाद 'गुड मॉर्निंग' के टेक्स्ट और ग्राफिक्स वाले संदेश ठेले जाते हैं जो शेयरचैट और हेलो सरीखे ऐप्स पर मिल जाते हैं। इनके बाद नंबर आता है इंफोग्राफिक्स का, जिसमें साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी की उपलब्धियों की जानकारी दी जाती है। फिर कुछ चुटकुलों और मीम (इनमें से ज्यादातर के निशाने पर विपक्षी दल होते हैं) के अलावा भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरों और वॉट्सऐप स्टिकर्स की बारी आती है। यह सिलसिला लगातार चलता रहता है। दिल्ली के एक पॉलिटिकल कंसल्टेंट के शब्दों का सहारा लें तो यह 'हिंदुत्व का स्टेरॉयड' है।
उधर, विपक्षी खेमे में कांग्रेस से जुड़ाव रखने वाले वॉलंटियरों के वॉट्सऐप ग्रुप्स में अपनी पार्टी, अपने नेता के संबंध में मेसेज और अपडेट की दिनभर भरमार रहती है। अभी ये भगवा खेमे के बराबर तो नहीं आ पाए हैं, लेकिन ये ग्रुप भी जल्द अपनी सुस्ती का लबादा उतार सकते हैं। यही बात नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी या समाजवादी पार्टी के बारे में कही जा सकती है, जो सधे कदमों से लो-प्रोफाइल, लेकिन काफी प्रभावी वॉट्सऐप आर्मी तैयार कर रही हैं।
अब आइए पब्लिक, पॉलिटिक्स वॉट्सऐप ग्रुप्स की दुनिया में। संभवत: यह ऐसा इकलौता कमरा है, जहां जाने-अनजाने पॉलिटिक्स और पॉर्नोग्रफीबगलगीर हो जाते हैं। इनमें 'कॉल गर्ल्स के प्राइवेट नंबर', तमाम मार्केटिंग स्कीमें, रूसी पॉर्न बॉट्स और जाहिर है कि दूसरे और कई वॉट्सऐप ग्रुप के इनविटेशन होते हैं। इनका कंटेंट हालांकि पॉलिटिक्स, पॉर्नोग्रफीऔर पाकिस्तान पर ही केंद्रित रहता है, भले इस वरीयता क्रम में न हो। यह भारत में वॉट्सऐप ग्रुप की लिजलिजी अंधेरी दुनिया है।
पॉलिटिक्स जाहिर है कि सबसे प्रभावशाली है। जिन पॉलिटिकल कंसल्टेंट का जिक्र ऊपर किया गया है, उन्होंने कहा कि चुनावी साल है, लिहाजा 'ये ग्रुप अपने आप में सोशल नेटवर्क बन गए हैं। इनके काफी मेंबर्स के लिए तो ये ही सूचना के स्रोत हैं, हालांकि वे अपनी आइडियोलॉजी से मेल खाने वाली वेबसाइट्स का सहारा भी लेते हैं।'
अक्टूबर 2018 से ईटी ने ऐसे 80-100 ग्रुप्स को खंगाला, जो कई राजनीतिक दलों और विचारधाराओं से जुड़े हुए हैं। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे दल शामिल हैं। इनमें से अधिकतर ग्रुप्स मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं। इनके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल और कर्नाटक के भी ग्रुप्स हैं।
चुनाव करीब आने के साथ ये ग्रुप एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पता चलता है कि भारत में चुनाव प्रचार में वॉट्सऐप की अहमियत किस तरह बढ़ रही है। हो सकता है कि काफी ग्रुप सीधे तौर पर किसी दल से न जुड़े हों, लेकिन वॉट्सऐप और राजनीतिक दलों के इस खेल में वे काफी उपयोगी हो गए हैं।
नवंबर 2018 में ईटी ने रिपोर्ट दी थी कि वॉट्सऐप ने पॉलिटिकल स्पैमिंग के खिलाफ कदम उठाया है, जिसके तहत राजनीतिक दल ग्रुप बनाने के लिए नए नंबरों का इस्तेमाल करते हैं और नए अज्ञात यूजर्स को ऐड करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि राजनीतिक दल किस तरह इनवाइट लिंकेज का सहारा 'साइन-अप' के लिए कर रहे हैं। वह लूपहोल तो अब बंद हो चुका है। अब एक बार में एक ही इनवाइट लिंक भेजा जा सकता है।
हालांकि जैसा कि कंसल्टेंट ने कहा, 'राजनीतिक दल ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। वे इस पूरी प्रक्रिया को ऑटोमैटिक मोड में डाल रहे हैं। यही वजह है कि आप नमोमिशन2019(लोकेशन) जैसे नाम वाले ग्रुप एक से दस नंबरों के साथ देख रहे होंगे। हालांकि उनका कंट्रोल ढीला पड़ रहा है।'
क्या आपको लगता है कि पॉलिटिक्स, पॉर्नोग्रफीऔर पाकिस्तान के बीच कोई संबंध हो सकता है? जिन्होंने ध्यान नहीं दिया हो, वे वॉट्सऐप ग्रुप्स में झांक लें। अब इसी उदाहरण को देखें। पहले तो पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ। उसके 12 दिनों बाद एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में बम गिराए। इससे भारत के पॉलिटिक वॉट्सऐप ग्रुप्स में विजय की लहर दौड़ गई, जिनमें पाकिस्तान का जिक्र खूब हुआ। इनमें हिंदू युवा वाहिनी जैसे दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े लोगों के ग्रुप भी थे। दोनों देशों में तनाव बढ़ने के साथ इन वॉट्सऐप ग्रुप्स में देशभक्ति के नारों का स्वर राष्ट्रवाद से चुनाव अभियान की ओर मुड़ गया। बीजेपी के प्रति झुकाव वाले एक ग्रुप में एक यूजर ने लिखा, 'नक्शे से पाकिस्तान को मिटाना है।' उसका जवाब आया, 'नक्शे से नहीं, तो गूगल मैप्स से तो जरूर मिटाना है।'
बाद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के वीडियो तो जंगल में आग की तरह फैल गए। हालांकि इनके साथ एक डिसक्लेमर भी था कि इसे शेयर न करें क्योंकि इससे भारतीय सेना के मनोबल पर असर पड़ सकता है।
वाघा बॉर्डर से विंग कमांडर की शुक्रवार को वापसी तो इन प्लैटफॉर्म्स पर एक बड़ी इवेंट थी ही। तरह-तरह के संदेशों के जरिए लोगों ने अपनी बात रखी। वॉट्सऐप की शब्दावली में कहें तो इसका मकसद यह था कि 'वायरल कर दो।'
पिछले दो सप्ताह तो काफी तेजी से बदलते घटनाक्रम वाले रहे। किसी आम दिन हालांकि इन ग्रुप्स में शुरुआत कुछ इस तरह होती है।
सुबह करीब चार बजे 'जय श्रीराम' और दूसरे धार्मिक संदेशों के साथ आगाज होता है। उसके बाद 'गुड मॉर्निंग' के टेक्स्ट और ग्राफिक्स वाले संदेश ठेले जाते हैं जो शेयरचैट और हेलो सरीखे ऐप्स पर मिल जाते हैं। इनके बाद नंबर आता है इंफोग्राफिक्स का, जिसमें साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से बीजेपी की उपलब्धियों की जानकारी दी जाती है। फिर कुछ चुटकुलों और मीम (इनमें से ज्यादातर के निशाने पर विपक्षी दल होते हैं) के अलावा भगवान राम और राम मंदिर की तस्वीरों और वॉट्सऐप स्टिकर्स की बारी आती है। यह सिलसिला लगातार चलता रहता है। दिल्ली के एक पॉलिटिकल कंसल्टेंट के शब्दों का सहारा लें तो यह 'हिंदुत्व का स्टेरॉयड' है।
उधर, विपक्षी खेमे में कांग्रेस से जुड़ाव रखने वाले वॉलंटियरों के वॉट्सऐप ग्रुप्स में अपनी पार्टी, अपने नेता के संबंध में मेसेज और अपडेट की दिनभर भरमार रहती है। अभी ये भगवा खेमे के बराबर तो नहीं आ पाए हैं, लेकिन ये ग्रुप भी जल्द अपनी सुस्ती का लबादा उतार सकते हैं। यही बात नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी या समाजवादी पार्टी के बारे में कही जा सकती है, जो सधे कदमों से लो-प्रोफाइल, लेकिन काफी प्रभावी वॉट्सऐप आर्मी तैयार कर रही हैं।
अब आइए पब्लिक, पॉलिटिक्स वॉट्सऐप ग्रुप्स की दुनिया में। संभवत: यह ऐसा इकलौता कमरा है, जहां जाने-अनजाने पॉलिटिक्स और पॉर्नोग्रफीबगलगीर हो जाते हैं। इनमें 'कॉल गर्ल्स के प्राइवेट नंबर', तमाम मार्केटिंग स्कीमें, रूसी पॉर्न बॉट्स और जाहिर है कि दूसरे और कई वॉट्सऐप ग्रुप के इनविटेशन होते हैं। इनका कंटेंट हालांकि पॉलिटिक्स, पॉर्नोग्रफीऔर पाकिस्तान पर ही केंद्रित रहता है, भले इस वरीयता क्रम में न हो। यह भारत में वॉट्सऐप ग्रुप की लिजलिजी अंधेरी दुनिया है।
पॉलिटिक्स जाहिर है कि सबसे प्रभावशाली है। जिन पॉलिटिकल कंसल्टेंट का जिक्र ऊपर किया गया है, उन्होंने कहा कि चुनावी साल है, लिहाजा 'ये ग्रुप अपने आप में सोशल नेटवर्क बन गए हैं। इनके काफी मेंबर्स के लिए तो ये ही सूचना के स्रोत हैं, हालांकि वे अपनी आइडियोलॉजी से मेल खाने वाली वेबसाइट्स का सहारा भी लेते हैं।'
अक्टूबर 2018 से ईटी ने ऐसे 80-100 ग्रुप्स को खंगाला, जो कई राजनीतिक दलों और विचारधाराओं से जुड़े हुए हैं। इनमें बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी जैसे दल शामिल हैं। इनमें से अधिकतर ग्रुप्स मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं। इनके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल और कर्नाटक के भी ग्रुप्स हैं।
चुनाव करीब आने के साथ ये ग्रुप एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। इससे पता चलता है कि भारत में चुनाव प्रचार में वॉट्सऐप की अहमियत किस तरह बढ़ रही है। हो सकता है कि काफी ग्रुप सीधे तौर पर किसी दल से न जुड़े हों, लेकिन वॉट्सऐप और राजनीतिक दलों के इस खेल में वे काफी उपयोगी हो गए हैं।
नवंबर 2018 में ईटी ने रिपोर्ट दी थी कि वॉट्सऐप ने पॉलिटिकल स्पैमिंग के खिलाफ कदम उठाया है, जिसके तहत राजनीतिक दल ग्रुप बनाने के लिए नए नंबरों का इस्तेमाल करते हैं और नए अज्ञात यूजर्स को ऐड करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि राजनीतिक दल किस तरह इनवाइट लिंकेज का सहारा 'साइन-अप' के लिए कर रहे हैं। वह लूपहोल तो अब बंद हो चुका है। अब एक बार में एक ही इनवाइट लिंक भेजा जा सकता है।
हालांकि जैसा कि कंसल्टेंट ने कहा, 'राजनीतिक दल ज्यादा स्मार्ट हो गए हैं। वे इस पूरी प्रक्रिया को ऑटोमैटिक मोड में डाल रहे हैं। यही वजह है कि आप नमोमिशन2019(लोकेशन) जैसे नाम वाले ग्रुप एक से दस नंबरों के साथ देख रहे होंगे। हालांकि उनका कंट्रोल ढीला पड़ रहा है।'
इनवाइट लिंक का इंद्रजाल
ईटी ने जिन ग्रुप्स को रिव्यू किया है, उनमें से ज्यादातर पब्लिक ग्रुप हैं। इसका मतलब यह है कि इन्हें आसानी से ढूंढकर इन्हें ज्वाइन किया जा सकता है। पॉलिटिकल सोशल मीडिया सेल में इनवाइट मीडिया लिंक पिछले डेढ़ साल से पॉपुलर हुए हैं। फॉरवर्डेड मेसेज को सिर्फ पांच यूजर्स तक लिमिट किए जाने के बाद पिछले छह महीने में ये स्पॉटलाइट में आए हैं। गूगल सर्च में पॉलिटिकल पार्टीज के इनवाइट लिंक के एग्रीगेशन वाली बहुत सी साइट्स मिल जाएंगी। मिनिस्ट्री ऑफ इलेट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अफसरों ने पहचान जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा कि यह मामला वॉट्सऐप के सामने उठाया गया है।
सूत्रों ने ईटी को गूगल, फेसबुक और दूसरे प्लैटफॉर्म्स को फिल्टर करने वाले ऑफ-द-शेल्फ सॉफ्टवेयर और स्क्रिप्ट्स के बारे में भी बताया जो पार्टिसिपेशन में बढ़ोतरी के लिए वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक (http://chat.whatsapp.com) सार्वजनिक तौर पर मुहैया कराते हैं। इसी तरह गूगल प्ले स्टोर में ऐसे डेडिकेटेड ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स को रोज-रोज बन रहे नए ग्रुप ज्वाइन करने में मदद करते हैं। सब कुछ इनवाइट लिंक से होता है, जो कुछ और नहीं, महज एक यूआरएल होता है जिसके जरिए यूजर ग्रुप ज्वाइन कर सकता है। यह सिलसिला तब तक जारी रह सकता है, जब तक कि वॉट्सऐप ग्रुप की लिमिट 257 मेंबर्स तक न पहुंच जाए। वॉट्सऐप के सोर्सेज ने बताया कि उसने गूगल को तब इन ऐप्स को हटाने के लिए कहा, जब टेकक्रंच की तरफ से चाइल्ड पॉर्नोग्रफीकी इनवेस्टिगेशन में इनका पता चला।
अब दूसरे पी का किस्सा
ग्रुप एडमिन्स के पास इनवाइट लिंक्स को वापस लेने का ऑप्शन होता है। वे इसका इस्तेमाल तब करते हैं जब फॉरेन नंबर्स से यूजर्स की बाढ़ आ जाती है। कभीकभार वे ग्रुप ज्वाइनिंग के कुछ मिनटों के भीतर फोन नंबर बदल लेते हैं। इन फोन नंबर्स में ज्यादातर अमेरिका, नाइजीरिया और रूस के होते हैं। ये अक्सर हार्डकोर पोर्नोग्राफिक वीडियो के लिंक ऑटो जेनरेट करते हैं। वॉट्सऐप की इनवाइट लिंक का मिसयूज रोकने की एक पॉलिसी है, खासतौर पर उस स्थिति में जिसमें उसके जरिए गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हों। वेबसाइट्स या ऐप्स पर इनवाइट लिंक की पब्लिकेशन पर इसने रोक लगा रखी है। हालांकि अंत में ऐप्स का यही कहना है कि ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करने की च्वाइस यूजर्स की होती है।
एक पॉलिटिकल कंसल्टेंट ने कहा, 'अक्सर ये ग्रुप कुछ समय बाद अपने हाल पर छोड़ दिए जाते हैं या फिर एडमिन की इन पर करीबी नजर नहीं रह जाती है। यह एक बड़ी दिक्कत है। मतलब यहां किसी को भी कुछ भी करके बेदाग निकल जाने का लाइसेंस मिला होता है। ऐसे में कल को अगर कुछ ऑफलाइन होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?' उन्होंने कहा कि ऑटोमेटेड ग्रुप्स के साथ यही दिक्कत है। उन्होंने कहा, 'उन ग्रुप में आपका नियंत्रण कभी नहीं होता और वहां सौहार्द का हमेशा अभाव होता है। लोग झोंक में किसी भी ग्रुप को ज्वाइन कर लेते हैं। कुछ मामलों में इससे पॉलिटिकल पार्टियों को लाभ होता है क्योंकि इस तरह ये डेडिकेटेड कैडर्स के अलावा दूसरे लोगों का भी ध्यान आकर्षित करती हैं, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।'
एक विपक्षी दल से जुड़े पॉलिटिकल कंसल्टेंट ने कहा, 'हम चुनाव के वक्त ही ग्रुप क्रिएट करते हैं, लगभग महीने भर पहले। आपने पाया होगा कि कुछ लिंक कुछ समय से दिख रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे एक्टिव हों। मुमकिन है कि उनमें पोर्न बॉट्स वगैरह ने सेंधमारी कर ली होगी। हम आमतौर पर चुनाव के लिए इस्तेमाल हुए ग्रुप्स को चुनाव खत्म होन के तुरंत बाद बंद कर देते हैं।'
अब बारी पाकिस्तान प्रॉब्लम की
कई वॉट्सऐप ग्रुप में, जो किसी भी दल के हो सकते हैं, अक्सर पाकिस्तानी नंबरों से ज्वाइन करके वहां जम जानेवालों की बाढ़ आती है। ट्रूकॉलर सर्च से चेक करने पर ये नंबर रावलपिंडी या कराची के पाए जाते हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इन पाकिस्तानी नंबरों का इंडियन पॉलिटिकल वॉट्सऐप ग्रुप में क्या काम? एक कंसल्टेंट कहते हैं, 'इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है लेकिन किसी को क्या पता कि वे लोग इंडियन पॉलिटिकल वॉट्सऐप ग्रुप्स में क्या कर रहे हैं? इन ग्रुप्स में पोस्ट होनेवाले कंटेंट भारतीय भाषाओं में होते हैं जिन्हें आमतौर पर पाकिस्तानी यूजर्स के लिए समझना आसान नहीं होता। लेकिन गूगल ट्रांसलेट के जरिए उन यूजर्स को पता चल जाता है कि किसके बारे में क्या बात हो रही और किन चीजों से जोड़ा जा रहा है।'
हालांकि वह यूजर्स को दोस्ती और प्यार मोहब्बत वाले उन ग्रुप्स से दूर रहने की सलाह देते हैं जिनमें हिंदुस्तानी, पाकिस्तानी और दूसरे लोग एक दूसरे से संपर्क में आते हैं और बने रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें शेयर होनेवाला ज्यादातर मीडिया पॉर्नोग्रफीसे जुड़ा होता है।
पॉर्नोग्रफी की समस्या
23 दिसंबर को ‘जय बीजेपी सरकार’ नाम के ग्रुप में एक यूजर ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल होने का इनवाइट लिंक भेजा, जिसका टाइटल ‘जबरदस्ती/रेप सेक्स वीडियोज’ था। इस यूजर ने शर्त रखी थी कि उसके ग्रुप में पाकिस्तानी यूजर शामिल नहीं हो सकता है। उसने तीन यूजर्स के साथ लिंक शेयर करने की सिफारिश भी की थी, जिस पर क्लिक करते ही यूजर ऑटोमैटिक तरीके से ग्रुप में जुड़ जाएगा। इस यूजर ने ग्रुप में शामिल होने वालों को महिलाओं का निजी फोन नंबर देने का वादा भी किया था। यह पोर्न ग्रुप प्रमोटर्स का रोजमर्रा का काम है। इसी तरह एक अन्य भारतीय वॉट्सऐप ग्रुप ‘इस्लाम की पोल खोल’ में एक यूजर ने इजराइली नंबर (+20 से शुरू) से एक मेसेज भेजा, ‘मैं बच्चों के साथ सेक्स करना चाहता हूं’ और इसमें नीचे उसका फोन नंबर था। एक इंडियन यूजर ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नाम के ग्रुप में एक चाइल्ड पोर्न ग्रुप ‘Chil.D सेक्स वीडियो’ का मल्टीपल ज्वाइनिंग लिंक शेयर किया। इसमें बायपास लिंक भी था, जो आमतौर पर यूजर को सीधे पॉर्नोग्रफीसे संबंधित वेबसाइटों पर ले जाता था।
ऊपर जिन कंसल्टेंट्स का जिक्र किया गया है, उनमें से एक ने बताया, ‘इसी तरह के ग्रुप्स या कंटेंट दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों के नाम वाले ग्रुप्स में भी देखे जा सकते हैं। चूंकि, ये सभी ग्रुप ज्यादातर ऑटोमेटेड होते हैं, इसलिए उन्हें किसी पार्टी की मान-मर्यादा की परवाह भी नहीं रहती है।’ वॉट्सऐप के एक स्पोक्सपर्सन ने हाल में एक बयान में कहा था, ‘हम लोगों के शेयर किए मेसेज नहीं देख सकते हैं। जब कोई यूजर रिपोर्ट करता है, तभी हमें वह मेसेज दिखता है। रिपोर्ट सही होने पर हम वाजिब एक्शन लेते हैं और एकाउंट तक बैन कर देते हैं।’ इसके बावजूद पॉर्नोग्रफीवॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म (खासतौर पर ग्रुप प्रॉडक्ट में) पर बड़ी समस्या बनी हुई है। एक अन्य कंसल्टेंट का कहना है, ‘इन ग्रुप्स का होना कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर कोई हैरानी की बात है तो वह अब इनका आम जनता के बीच तेजी से फैलना है।’ उन्होंने बताया कि घिनौने रेप वीडियो को 50 से 100 रुपये में एसडी कार्ड में डाला जाता है और फिर वह वॉट्सऐप पर तेजी से सर्कुलेट होने लगती हैं।
अगर ये मेसेज टारगेटेड हैं तो ईटी इसे वेरिफाई नहीं कर सकता है। हालांकि, एक आम स्पष्टीकरण है कि इन ग्रुप्स में ऐसे यूजर्स हैं, जो आपत्तिजनक कंटेंट के साथ गहराई से जुड़े हैं। उन्हें किसी भी तरह का कंटेंट शेयर करने में कोई हिचक नहीं होती है। हालांकि, यह ट्रेंड उन्हीं ग्रुप्स तक सीमित हो सकता है, जहां एडमिन ऐसे कंटेंट को रोकने की कोशिश नहीं करता है। एक रीजनल पार्टी के साथ काम करने वाले एक डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल ने कहा, ‘अधिकांश पॉलिटिकल ग्रुप जो सीधे राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं, वे यूजर और शेयर होने वाले कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखते हैं। इसलिए उनमें ऐसी गतिविधियों होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। पोर्न लिंक शेयर करना आम लोगों को फंसाने की चाल भी हो सकती है, जिसका लोग शिकार हो जाते हैं।’
दूसरे कारगर ऐप्स
इकनॉमिक टाइम्स ने दिसंबर में एक रिपोर्ट छापी थी कि देश के ग्रामीण और कस्बाई मार्केट में कई चाइनीज ऐप्स की पकड़ मजबूत हो रही है। इस मार्केट को इंडिया 2 के नाम से जाना जा रहा है। इन मार्केट में ज्यादातर नए इंटरनेट यूजर्स है, जो अपने स्मार्टफोन में मुख्य रूप से कंटेंट से जुडी चीजों को पसंद करते हैं। यह उन जगहों पर भी है, जहां कुछ पब्लिक ग्रुप बने हैं और उनमें इनवाइट लिंक्स शेयर किए जा रहे हैं।
राजनीतिक दलों की रणनीति में खासतौर से पिछले दो महीने से बदलाव देखने को मिल रहा है। अब उन्होंने अनौपचारिक तौर से वॉट्सऐप की जगह, ऐप+वॉट्सऐप की रणनीति को अपनाना शुरू कर दिया है। साफ शब्दों में इसका मतलब यह है कि अब कंटेंट को शेयरचैट, हेलो और यहां तक कि टिकटॉक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और फिर उन्हें वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया जाएगा, जिससे कि इन कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। ऐसा करने से यह फेसबुक जैसे ऐप्स से लोगों का ध्यान भी हटाता है।
एक दूसरे राजनीतिक सलाहकार ने बताया, 'राजनीतिक पार्टियां अब दूसरे प्लैटफॉर्म्स की तरफ देख रही हैं। फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर अब भी उनकी रणनीति का अहम हिस्सा है, लेकिन जमीनी स्तर पर नेताओं को दूसरे प्लेटफॉर्म को अपनाने और वहां पर कंटेंट पोस्ट करने के लिए कहा जा रहा है।' कंटेंट को एक ऐप से दूसरे में शेयर करना काफी आसान है। शेयरचैट में यूजर्स को सीधे वॉट्सऐप पर कंटेंट को शेयर करने का विकल्प मिलता है। वहीं टिकटॉक पर बिना किसी लॉग-इन के आप आसानी से शार्ट वीडियो को डाउनलोड कर उसे वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। हेलो पर भी यही प्रक्रिया है।
उन्होंने बताया, 'इनमें से कई ऐप आगामी चुनाव को एक बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं। कई और ऐप अभी लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियों के पास कंटेंट बनाने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मौजूद होंगे। वॉट्सऐप अब कंटेंट बनाने के लिए पहले जितना प्रभावी नहीं रह गया है। अब चुटकुलों को मीम्स या दो मिनट के छोटे वीडियो के रूप में लोग देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब ऐसे की कंटेंट बनने की संभावना है।'
भारत में आम चुनावों के दौरान सभी बड़ी शक्तियां एकसाथ बाहर आती है। ऐप्स अब इनके बीच लड़ाई का एक नया मोर्चा बन गया है। जिन लोगों की इन ऐप्स तक पहुंच नहीं है, उनके लिए एक वॉट्सग्रुप हमेशा तैयार है।
ईटी ने जिन ग्रुप्स को रिव्यू किया है, उनमें से ज्यादातर पब्लिक ग्रुप हैं। इसका मतलब यह है कि इन्हें आसानी से ढूंढकर इन्हें ज्वाइन किया जा सकता है। पॉलिटिकल सोशल मीडिया सेल में इनवाइट मीडिया लिंक पिछले डेढ़ साल से पॉपुलर हुए हैं। फॉरवर्डेड मेसेज को सिर्फ पांच यूजर्स तक लिमिट किए जाने के बाद पिछले छह महीने में ये स्पॉटलाइट में आए हैं। गूगल सर्च में पॉलिटिकल पार्टीज के इनवाइट लिंक के एग्रीगेशन वाली बहुत सी साइट्स मिल जाएंगी। मिनिस्ट्री ऑफ इलेट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अफसरों ने पहचान जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर कहा कि यह मामला वॉट्सऐप के सामने उठाया गया है।
सूत्रों ने ईटी को गूगल, फेसबुक और दूसरे प्लैटफॉर्म्स को फिल्टर करने वाले ऑफ-द-शेल्फ सॉफ्टवेयर और स्क्रिप्ट्स के बारे में भी बताया जो पार्टिसिपेशन में बढ़ोतरी के लिए वॉट्सऐप ग्रुप के लिंक (http://chat.whatsapp.com) सार्वजनिक तौर पर मुहैया कराते हैं। इसी तरह गूगल प्ले स्टोर में ऐसे डेडिकेटेड ऐप्स मौजूद हैं जो यूजर्स को रोज-रोज बन रहे नए ग्रुप ज्वाइन करने में मदद करते हैं। सब कुछ इनवाइट लिंक से होता है, जो कुछ और नहीं, महज एक यूआरएल होता है जिसके जरिए यूजर ग्रुप ज्वाइन कर सकता है। यह सिलसिला तब तक जारी रह सकता है, जब तक कि वॉट्सऐप ग्रुप की लिमिट 257 मेंबर्स तक न पहुंच जाए। वॉट्सऐप के सोर्सेज ने बताया कि उसने गूगल को तब इन ऐप्स को हटाने के लिए कहा, जब टेकक्रंच की तरफ से चाइल्ड पॉर्नोग्रफीकी इनवेस्टिगेशन में इनका पता चला।
अब दूसरे पी का किस्सा
ग्रुप एडमिन्स के पास इनवाइट लिंक्स को वापस लेने का ऑप्शन होता है। वे इसका इस्तेमाल तब करते हैं जब फॉरेन नंबर्स से यूजर्स की बाढ़ आ जाती है। कभीकभार वे ग्रुप ज्वाइनिंग के कुछ मिनटों के भीतर फोन नंबर बदल लेते हैं। इन फोन नंबर्स में ज्यादातर अमेरिका, नाइजीरिया और रूस के होते हैं। ये अक्सर हार्डकोर पोर्नोग्राफिक वीडियो के लिंक ऑटो जेनरेट करते हैं। वॉट्सऐप की इनवाइट लिंक का मिसयूज रोकने की एक पॉलिसी है, खासतौर पर उस स्थिति में जिसमें उसके जरिए गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हों। वेबसाइट्स या ऐप्स पर इनवाइट लिंक की पब्लिकेशन पर इसने रोक लगा रखी है। हालांकि अंत में ऐप्स का यही कहना है कि ऐसे ग्रुप को ज्वाइन करने की च्वाइस यूजर्स की होती है।
एक पॉलिटिकल कंसल्टेंट ने कहा, 'अक्सर ये ग्रुप कुछ समय बाद अपने हाल पर छोड़ दिए जाते हैं या फिर एडमिन की इन पर करीबी नजर नहीं रह जाती है। यह एक बड़ी दिक्कत है। मतलब यहां किसी को भी कुछ भी करके बेदाग निकल जाने का लाइसेंस मिला होता है। ऐसे में कल को अगर कुछ ऑफलाइन होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?' उन्होंने कहा कि ऑटोमेटेड ग्रुप्स के साथ यही दिक्कत है। उन्होंने कहा, 'उन ग्रुप में आपका नियंत्रण कभी नहीं होता और वहां सौहार्द का हमेशा अभाव होता है। लोग झोंक में किसी भी ग्रुप को ज्वाइन कर लेते हैं। कुछ मामलों में इससे पॉलिटिकल पार्टियों को लाभ होता है क्योंकि इस तरह ये डेडिकेटेड कैडर्स के अलावा दूसरे लोगों का भी ध्यान आकर्षित करती हैं, लेकिन यह अच्छी बात नहीं है।'
एक विपक्षी दल से जुड़े पॉलिटिकल कंसल्टेंट ने कहा, 'हम चुनाव के वक्त ही ग्रुप क्रिएट करते हैं, लगभग महीने भर पहले। आपने पाया होगा कि कुछ लिंक कुछ समय से दिख रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि वे एक्टिव हों। मुमकिन है कि उनमें पोर्न बॉट्स वगैरह ने सेंधमारी कर ली होगी। हम आमतौर पर चुनाव के लिए इस्तेमाल हुए ग्रुप्स को चुनाव खत्म होन के तुरंत बाद बंद कर देते हैं।'
अब बारी पाकिस्तान प्रॉब्लम की
कई वॉट्सऐप ग्रुप में, जो किसी भी दल के हो सकते हैं, अक्सर पाकिस्तानी नंबरों से ज्वाइन करके वहां जम जानेवालों की बाढ़ आती है। ट्रूकॉलर सर्च से चेक करने पर ये नंबर रावलपिंडी या कराची के पाए जाते हैं। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इन पाकिस्तानी नंबरों का इंडियन पॉलिटिकल वॉट्सऐप ग्रुप में क्या काम? एक कंसल्टेंट कहते हैं, 'इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है लेकिन किसी को क्या पता कि वे लोग इंडियन पॉलिटिकल वॉट्सऐप ग्रुप्स में क्या कर रहे हैं? इन ग्रुप्स में पोस्ट होनेवाले कंटेंट भारतीय भाषाओं में होते हैं जिन्हें आमतौर पर पाकिस्तानी यूजर्स के लिए समझना आसान नहीं होता। लेकिन गूगल ट्रांसलेट के जरिए उन यूजर्स को पता चल जाता है कि किसके बारे में क्या बात हो रही और किन चीजों से जोड़ा जा रहा है।'
हालांकि वह यूजर्स को दोस्ती और प्यार मोहब्बत वाले उन ग्रुप्स से दूर रहने की सलाह देते हैं जिनमें हिंदुस्तानी, पाकिस्तानी और दूसरे लोग एक दूसरे से संपर्क में आते हैं और बने रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें शेयर होनेवाला ज्यादातर मीडिया पॉर्नोग्रफीसे जुड़ा होता है।
पॉर्नोग्रफी की समस्या
23 दिसंबर को ‘जय बीजेपी सरकार’ नाम के ग्रुप में एक यूजर ने अपने वॉट्सऐप ग्रुप में शामिल होने का इनवाइट लिंक भेजा, जिसका टाइटल ‘जबरदस्ती/रेप सेक्स वीडियोज’ था। इस यूजर ने शर्त रखी थी कि उसके ग्रुप में पाकिस्तानी यूजर शामिल नहीं हो सकता है। उसने तीन यूजर्स के साथ लिंक शेयर करने की सिफारिश भी की थी, जिस पर क्लिक करते ही यूजर ऑटोमैटिक तरीके से ग्रुप में जुड़ जाएगा। इस यूजर ने ग्रुप में शामिल होने वालों को महिलाओं का निजी फोन नंबर देने का वादा भी किया था। यह पोर्न ग्रुप प्रमोटर्स का रोजमर्रा का काम है। इसी तरह एक अन्य भारतीय वॉट्सऐप ग्रुप ‘इस्लाम की पोल खोल’ में एक यूजर ने इजराइली नंबर (+20 से शुरू) से एक मेसेज भेजा, ‘मैं बच्चों के साथ सेक्स करना चाहता हूं’ और इसमें नीचे उसका फोन नंबर था। एक इंडियन यूजर ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ नाम के ग्रुप में एक चाइल्ड पोर्न ग्रुप ‘Chil.D सेक्स वीडियो’ का मल्टीपल ज्वाइनिंग लिंक शेयर किया। इसमें बायपास लिंक भी था, जो आमतौर पर यूजर को सीधे पॉर्नोग्रफीसे संबंधित वेबसाइटों पर ले जाता था।
ऊपर जिन कंसल्टेंट्स का जिक्र किया गया है, उनमें से एक ने बताया, ‘इसी तरह के ग्रुप्स या कंटेंट दूसरी पॉलिटिकल पार्टियों के नाम वाले ग्रुप्स में भी देखे जा सकते हैं। चूंकि, ये सभी ग्रुप ज्यादातर ऑटोमेटेड होते हैं, इसलिए उन्हें किसी पार्टी की मान-मर्यादा की परवाह भी नहीं रहती है।’ वॉट्सऐप के एक स्पोक्सपर्सन ने हाल में एक बयान में कहा था, ‘हम लोगों के शेयर किए मेसेज नहीं देख सकते हैं। जब कोई यूजर रिपोर्ट करता है, तभी हमें वह मेसेज दिखता है। रिपोर्ट सही होने पर हम वाजिब एक्शन लेते हैं और एकाउंट तक बैन कर देते हैं।’ इसके बावजूद पॉर्नोग्रफीवॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म (खासतौर पर ग्रुप प्रॉडक्ट में) पर बड़ी समस्या बनी हुई है। एक अन्य कंसल्टेंट का कहना है, ‘इन ग्रुप्स का होना कोई हैरानी की बात नहीं है। अगर कोई हैरानी की बात है तो वह अब इनका आम जनता के बीच तेजी से फैलना है।’ उन्होंने बताया कि घिनौने रेप वीडियो को 50 से 100 रुपये में एसडी कार्ड में डाला जाता है और फिर वह वॉट्सऐप पर तेजी से सर्कुलेट होने लगती हैं।
अगर ये मेसेज टारगेटेड हैं तो ईटी इसे वेरिफाई नहीं कर सकता है। हालांकि, एक आम स्पष्टीकरण है कि इन ग्रुप्स में ऐसे यूजर्स हैं, जो आपत्तिजनक कंटेंट के साथ गहराई से जुड़े हैं। उन्हें किसी भी तरह का कंटेंट शेयर करने में कोई हिचक नहीं होती है। हालांकि, यह ट्रेंड उन्हीं ग्रुप्स तक सीमित हो सकता है, जहां एडमिन ऐसे कंटेंट को रोकने की कोशिश नहीं करता है। एक रीजनल पार्टी के साथ काम करने वाले एक डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल ने कहा, ‘अधिकांश पॉलिटिकल ग्रुप जो सीधे राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं, वे यूजर और शेयर होने वाले कंटेंट पर कड़ी निगरानी रखते हैं। इसलिए उनमें ऐसी गतिविधियों होने की संभावना नहीं के बराबर होती है। पोर्न लिंक शेयर करना आम लोगों को फंसाने की चाल भी हो सकती है, जिसका लोग शिकार हो जाते हैं।’
दूसरे कारगर ऐप्स
इकनॉमिक टाइम्स ने दिसंबर में एक रिपोर्ट छापी थी कि देश के ग्रामीण और कस्बाई मार्केट में कई चाइनीज ऐप्स की पकड़ मजबूत हो रही है। इस मार्केट को इंडिया 2 के नाम से जाना जा रहा है। इन मार्केट में ज्यादातर नए इंटरनेट यूजर्स है, जो अपने स्मार्टफोन में मुख्य रूप से कंटेंट से जुडी चीजों को पसंद करते हैं। यह उन जगहों पर भी है, जहां कुछ पब्लिक ग्रुप बने हैं और उनमें इनवाइट लिंक्स शेयर किए जा रहे हैं।
राजनीतिक दलों की रणनीति में खासतौर से पिछले दो महीने से बदलाव देखने को मिल रहा है। अब उन्होंने अनौपचारिक तौर से वॉट्सऐप की जगह, ऐप+वॉट्सऐप की रणनीति को अपनाना शुरू कर दिया है। साफ शब्दों में इसका मतलब यह है कि अब कंटेंट को शेयरचैट, हेलो और यहां तक कि टिकटॉक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म पर विकसित किया जाएगा और फिर उन्हें वॉट्सऐप ग्रुपों में शेयर किया जाएगा, जिससे कि इन कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। ऐसा करने से यह फेसबुक जैसे ऐप्स से लोगों का ध्यान भी हटाता है।
एक दूसरे राजनीतिक सलाहकार ने बताया, 'राजनीतिक पार्टियां अब दूसरे प्लैटफॉर्म्स की तरफ देख रही हैं। फेसबुक, वॉट्सऐप और ट्विटर अब भी उनकी रणनीति का अहम हिस्सा है, लेकिन जमीनी स्तर पर नेताओं को दूसरे प्लेटफॉर्म को अपनाने और वहां पर कंटेंट पोस्ट करने के लिए कहा जा रहा है।' कंटेंट को एक ऐप से दूसरे में शेयर करना काफी आसान है। शेयरचैट में यूजर्स को सीधे वॉट्सऐप पर कंटेंट को शेयर करने का विकल्प मिलता है। वहीं टिकटॉक पर बिना किसी लॉग-इन के आप आसानी से शार्ट वीडियो को डाउनलोड कर उसे वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। हेलो पर भी यही प्रक्रिया है।
उन्होंने बताया, 'इनमें से कई ऐप आगामी चुनाव को एक बड़े मौके के रूप में देख रहे हैं। कई और ऐप अभी लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियों के पास कंटेंट बनाने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मौजूद होंगे। वॉट्सऐप अब कंटेंट बनाने के लिए पहले जितना प्रभावी नहीं रह गया है। अब चुटकुलों को मीम्स या दो मिनट के छोटे वीडियो के रूप में लोग देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अब ऐसे की कंटेंट बनने की संभावना है।'
भारत में आम चुनावों के दौरान सभी बड़ी शक्तियां एकसाथ बाहर आती है। ऐप्स अब इनके बीच लड़ाई का एक नया मोर्चा बन गया है। जिन लोगों की इन ऐप्स तक पहुंच नहीं है, उनके लिए एक वॉट्सग्रुप हमेशा तैयार है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.