आज है आख़िरी तारीख, कर लें ये ज़रूरी काम
आज वित्तीय वर्ष 2018-2019 का आखिरी दिन है. साथ ही कई और नियम हैं जिन्हें पूरा करने के लिए भी आज अंतिम दिन है.
इन तारीखों से जुड़े जरूरी कामों को आप आज ही निपटा लें वरना आगे परेशानी हो सकती है. कुछ अन्य फैसलों के लिए भी आज की तारीख महत्वपूर्ण है.
पैन और आधार कार्ड लिंक करें
31 मार्च 2019 को पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप आयकर नहीं भर पाएंगे.
इससे पहले ये समयसीमा 30 जून, 2018 थी जिसे एक साल और बढ़ा दिया गया. अभी तक 23 करोड़ पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराया जा चुका है.
आयकर विभाग इसे लेकर विज्ञापन भी जारी कर रहा है जिसमें पैन और आधार को लिंक करने की प्रक्रिया बताई गई है.
आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर दिए गए लिंक से पैन और आधार को लिंक कर सकते हैं।
आयकर रिटर्न का आखिरी दिन
आज वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाएगा और इसके साथ ही आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा भी.
जो लोग 31 अगस्त 2018 तक अपनी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं वो 31 मार्च तक 10 हजार रुपये शुल्क के साथ रिटर्न भर सकते हैं.
इसके बाद रिटर्न भरने का मौका नहीं मिलेगा. साथ ही कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है.
बंद होंगे एटीएम
भारत के 50 फीसदी एटीएम मार्च 2019 तक बंद हो सकते हैं. एटीएम उद्योग की संस्था द कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (सीएटीएमआई) के मुताबिक एटीएम सेवा देने वाली कंपनियों को मार्च 2019 तक करीब 1.13 लाख एटीएम बंद करने पड़ सकते हैं.
इसमें करीब एक लाख ऑफ साइट और 15 हजार व्हाइट लेबल एटीएम शामिल हैं.
सीएटीएमआई के कहना है कि एटीएम के हार्ड वेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड को लेकर आए नियम कानूनों के कारण उन्हें चलाना मुश्किल होगा. अगर ऐसा होता है तो आम लोगों के लिए बहुत परेशानी हो सकती है.
जेट ए यरवेज़ में पायलटों की हड़ताल
निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज़ के पायलट एक अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं. आज उनकी मांगें पूरी करने का आखिरी दिन है.
पायलटों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक संस्था नेशनल एविएटर्स गिल्ड ने पिछले हफ़्ते कहा था कि अगर 31 मार्च तक कंपनी के पायलटों का बकाया भुगतान नहीं हुआ और पुनरुद्धार योजना स्पष्ट नहीं हुई तो पायलट एक अप्रैल से विमान नहीं उड़ाएंगे.
जेट एयरवेज़ कर्ज़ संकट से जूझ रही है. बैंकों ने भी कंपनी में पूंजी निवेश करने से इनकार कर दिया था।
सिंगल बॉरोअर लिमिट की सुविधा
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के लिए एक व्यक्ति के उधार लेने (सिंगल बॉरोअर लिमिट) की सुविधा की आज आखिरी तारीख है.
इससे पहले अक्टूबर में आरबीआई ने एनबीएफसी के लिए उधार लेने की इस क्षमता को पूंजी के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था.
यह सुविधा पहले 31 दिसंबर, 2018 तक थी. इसके बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने समयसीमा को 31 मार्च तक बढ़ा दिया था.
इसका मतलब ये है कि बैंक एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी को अपनी पूंजी के 15 प्रतिशत तक की राशि उधार दे सकती है.
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर रिपोर्ट
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है. सरकार द्वारा फरवरी में लोकसभा में कहा था कि एक नई शिक्षा नीति बनाई जा रही है. इस संबंध में बनाई गई समिति की रिपोर्ट का इंतज़ार है.
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में कहा था कि सरकार एक नई शिक्षा नीति बनाने की प्रक्रिया में है.
हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि ये रिपोर्ट चुनाव के बाद भी आ सकती है. जानेमाने वैज्ञानिक पद्म विभूषण डॉ. कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में 24 जून, 2017 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एक समिति बनाई गयी थी.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.