48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में बिकने वाले 5 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ भारत में बिकने वाले 5 स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये
पिछले साल तक स्मार्टफोन बाजार में जहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का ट्रेंड था, वहीं साल 2019 की शुरुआत से ही भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए शाओमी ने भारत में 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ रेडमी नोट 7 प्रो को लॉन्च किया है, हालांकि इस फोन को चीन में रेडमी नोट 7 के नाम से लॉन्च किया है। तो आइए भारत में बिकने वाले उन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं जिनमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
ऑनर व्यू20
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में 48 मेगापिक्सल के साथ Honor View 20 लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 37,999 रुपये है। इस फोन में फ्रंट कैमरा डिस्प्ले में एक छेद में दिया गया है जिसे पंचहोल कैमरा कहा जा रहा है। इसके अलावा इस फोन में 3डी मोशन गेमिंग कंट्रोल और 3डी वीडियो शेपिंग दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में Honor View 20 में 4000mAh की बैटरी, 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, किरिन 980 प्रोसेसर है। इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसमें सोनी IMX586 सेंसर है जिसमें एक लेंस TOF 3डी है। वहीं इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो
रेडमी नोट 7 प्रो की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4000mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 4.0 का सपोर्ट करती है। रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।
Vivo V15 Pro
Vivo V15 Pro में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो वैसे इस फोन में रियर पैनल पर 3 कैमरे मिलेंगे जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। वहीं इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा जो कि पॉप अप स्टाइल में होगा। Vivo V15 Pro में 3700mAh की बैटरी मिलेगी जो डुअल इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की कीमत की बात करें तो 28,990 रुपये रखी गई है।
Oppo F11 Pro
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9.0 आधारित कलर ओएस 6 स्किन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 है। डिस्प्ले में नॉच नहीं मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा जो 16 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन की कीमत 24,990 रुपये है।
Oppo F11
इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 9.0 आधारित कलर ओएस 6 स्किन मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 है। डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 4020 एमएएच की बैटरी है और इसकी कीमत 19,990 रुपये है।
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.