loading...

डार्क मोड से लेकर ग्रुप इनविटेशन तक, जुड़ने वाले हैं ये खास फीचर्स Whatsapp में


सोशल मीडिया इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में इस साल कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें से कुछ फीचर्स आइओएस डिवाइस के लिए रोलआउट हो चुके हैं जबकि कई ऐसे फीचर्स हैं जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही डिवाइस के साथ जुड़ने वाले हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आने वाले समय में WhatsApp से जोड़ा जा सकता है। आपको बता दें कि इस समय दुनिया भर में करीब 1.3 बिलियन यानी की 130 करोड़ WhatsApp यूजर्स हैं जिनमें 200 मिलियन यानी कि 20 करोड़ डेली एक्टिव यूजर्स भारत में है।
WhatsApp ग्रुप इनविटेशन
WhatsApp के ग्रुप इनविटेशन फीचर पहले से ही काम कर रहा है लेकिन इस फीचर को और भी बेहतर बनाया गया है। आने वाले अपडेट्स में इसके लेटेस्ट फीचर को रोल आउट किया जाएगा। इसके नए फीचर के मुताबिक WhatsApp ग्रुप इनविटेशन के लिए किसी भी यूजर को किसी ग्रुप में जोड़ने के लिए परमिशन लेना होगा। बिना परमिशन के आप किसी भी मेंबर को ग्रुप में नहीं जोड़ सकेंगे। इस फीचर का बीटा वर्जन जल्द ही आइओएस के लिए रोल आउट किया जाएगा।
WhatsApp डार्क मोड
WhatsApp के इस चर्चित फीचर को हाल ही में बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड और आइओएस प्लेटफॉर्म के लिए रोल आउट किया जाएगा।
इस फीचर को आइओएस के लिए पहले ही रोल आउट किया जा चुका है। WhatsApp के इस फीचर को जल्द ही एंड्रॉइड के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। WhatsApp के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने पर्सनल चैट्स को बायोमैट्रिक लॉक के जरिए सिक्योर कर सकेंगे।
ऑडियो मैसेज
WhatsApp के इस ऑडियो मैसेज को दोबारा री-डिजाइन किया गया है। इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स किसी भी ऑडियो फाइल को भेजने से पहले रिव्यू कर सकेंगे। इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स एक बार में अधिकतम 30 ऑडियो फाइल्स को भेज सकेंगे।
वॉयस मैसेज
इस फीचर के जुड़ जाने से आप किसी भी यूजर को लगातार वॉयस मैसेज ऑर्डर में भेज सकेंगे। इसके साथ ही हर वॉयस मैसेज को सुनने के लिए आपको हर बार प्ले बटन पर टैप नहीं करना होगा। पहला मैसेज प्ले होने के बाद लगातार ऑर्डर में भेजे गए मैसेज को आप बिना प्ले किए ही सुन सकेंगे।
शो इन चैट
इस फीचर के जुड़ जाने से किसी भी शेयर किए गए इमेज के मेन ऑरिजिन को आप देख सकेंगे। अगर आपको किसी ने कोई इमेज फॉरवड किया है तो आपको इसको सबसे पहले भेजने वाले यूजर के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
WhatsApp स्टेटस
WhatsApp स्टेटस में भी बदलाव किया जा सकता है। इस नए फीचर के रोल आउट हो जाने के बाद से आपको WhatsApp स्टेटस में बदलाव दिखेगा। जिस यूजर से आप लगातार बात करते हैं उनका स्टेटस आपको सबसे पहले दिखेगा।

Comments

loading...