loading...

अनचाहे ग्रुप से हैं परेशान, WhatsApp का ये फीचर करेगा आपकी मदद

WhatsApp new group feature explain by HarshGogi

अनचाहे ग्रुप से हैं परेशान, WhatsApp का ये फीचर करेगा आपकी मदद
WhatsApp Group Feature: व्हाट्सएप ग्रुप पर जल्द ही नया फीचर आने वाला है। ये फीचर प्राइवेसी सेटिंग का हिस्सा होगा। जिसकी मदद से बिना इजाजत कोई आपको ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप का ये फीचर आपको अनचाहे ग्रुप में जुड़ने से बचाएगा। कई बार आपको किसी अनजाने ग्रुप में जोड़ दिया जाता है, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होती है। अगर आप ऐसे ग्रुप में जुड़ने से परेशान है, तो ये फीचर आपके काम आएगा। इस फीचर को सबसे पहले व्हाट्सएप के फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है। 

WABetaInfo ने बताया कि मैसेजिंग एप पर नए नए इंप्रूवमेंट जुड़ रहे हैं। नया इंप्रूवमेंट जो ग्रुप फीचर से जुड़ा है जल्द ही आईओएस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के लिए जारी कर दिया जाएगा। वेबसाइट द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको सेटिंग मेन्यू में जाना होगा। 

जहां से आपको Account> Privacy> Groups के विकल्प पर जाना होगा। यहां यूजर्स को 'Who Can Add Me To Group' का विकल्प मिलेगा। जिसमें तीन विकल्प- एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट और नोबडी में से किसी एक चुनाव कर सकते हैं। ये फीचर ठीक उसी तरह से काम करता है जैसे लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो, अबाउट और स्टेटस फीचर काम करता है। माय कॉन्टैक्ट विकल्प का चुनाव करने पर जब भी कोई आपको नए ग्रुप में जोड़ेगा आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा। अगर कोई यूजर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में है, तो आप ऑटोमेटिक ग्रुप में ऐड हो जाएंगे। वहीं यदि आपने नोबडी विकल्प का चुनाव कर रखा है, तो 72 घंटों में आपको इनवाइट का रिप्लाई करना होगा। ऐसा नहीं करने पर इनवाइट कैंसिल हो जाएगा। 

Comments

loading...