loading...

बीएसएनएल ई-सिम से बिना नेटवर्क करें बात, पहले महीने मुफ्त है सेवा

बीएसएनएल ई-सिम से बिना नेटवर्क करें बात, पहले महीने मुफ्त है सेवा


BSNL की नई ई-सिम सेवा अपने खास फीचर की वजह से लोगों को आकर्षित करती है। इस सिम की खास बात यह है कि इससे बात करने के लिए मोबाइल नेटवर्क का होना जरूरी नही है। नेटवर्क ना हो तो भी आप इस सिम से बात कर सकते हैं। शर्त केवल इतना है कि आपके आसपास वाईफाई उपलब्ध हो। वाईफाई कनेक्ट कर इस सिम से सीधे कॉल कर सकते हैं।


बिना सिम कैसे होगी बात

बीएसएनएल ने इंटरनेट टेलीफोनी विंग सेवा लांच की है। इस नई सेवा के तहत आपको सिम नहीं दिया जाएगा। लेकिन दस डिजीट का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल कॉल करने के लिए कर सकते हैं।

कैसे मिलेगा ई सिम

ई सिम के लिए आप बीएसएनएल की ऑफिसियल वेबसाइट (बीएसएनएल डॉट को डॉट इन) पर जाकर बीएसएनएल विंग सेक्शन में जाकर ई-सिम के लिए आवेदन करना होगा। यह आवेदन ऑनलाइन होगा। इसमें अड्रेस पूफ्र के साथ अपनी, फोटो अपलोड करनी होगी। इसके बाद आपको नंबर चुनने का विकल्प आएगा। जो आपका मोबाइल नंबर होगा। इसके अलावा इस प्रक्रिया के दौरान आपको मौजूदा नंबर भी देना होगा। जिसपर आपको एक पिन भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फोन पर गूगल प्ले स्टोर से जीएस एप्प डाउनलोड करना होगा और मौजूदा नंबर पर आए पिन नंबर को डालना होगा। इसके बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कैसे काम करता है ई सिम

ई-सिम के माध्यम से फोन करने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन को वीआईफाई से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद फोन में मौजूद जीएस एप्प के इस्तेमाल से कॉल कर सकते हैं।

ई-सिम का क्या है लाभ

वैसे किसी जगह जहां पर मोबाइल का नेटवर्क नही आ रहा है। फोन को इंटरनेट से या वाई फाई से जोड़ कर एप्प के माध्यम से कॉल कर बात कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो कॉल, कॉल कॉन्फ्रेंसिंग भी कर सकते हैं।

 बीएसएनएल की यह काफी अच्छी सेवा है। यह अन्य कंपनियों में नहीं है। ग्र्राहकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। रामाश्रय, महाप्रबंधक, मार्केटिंग बीएसएनएल

Comments

loading...