loading...

गलती से भी डाउनलोड न करें यह App, मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता


गलती से भी डाउनलोड न करें यह App, मिनटों में खाली हो सकता है आपका बैंक खाता

बैंक खाताधारकों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट आपके पैसों से जुड़ा है। आरबीआई ने खाताधारकों को एक मोबाइल ऐप को लेकर अलर्ट किया है। ये मोबाइल ऐप खाताधारकों के बैंक बैलेंस को मिनटों में खाली कर सकते हैं। RBI ने अपने अलर्ट में खाताधारकों को इस ऐप को डाउनलोड न करने की सलाह दी है।
भूल से भी डाउनलोड न करें ये ऐप
आरबीआई ने लोगों को AnyDesk (एनीडेस्‍क) डाउनलोड न करने की सलाह दी है। केंद्रीय बैंक ने साफ-साफ कहा है कि अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है। RBI ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। ने इस संदर्भ में बाकायदा एक चेतावनी जारी की है. AnyDesk एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके मोबाइल या लैपटॉप के जरिए बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकता है.
RBI ने जारी की ये चेतावनी
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस ऐप को डाउनलोड करने को लेकर एक चेतवानी जारी की है। RBI ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने के बाद आपका अपने ही डिवाइस पर कंट्रोल नहीं रह पाता है। ऐप के जरिए साइबर अपराधी मोबाइल और लैपटॉप डिवाइस में आपके बैंक खाते तक पहुंच जाते हैं और मिनटों में आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।
हैकर्स खाली कर देंगे अकाउंट
इस ऐप की मदद से हैकर्स विश्व में कहीं भी बैठकर आपके डिवाइस को रिमोटली एक्‍सेस कर आपके खाते को काली कर सकता है। हाल के दिनों में UPI के जरिए बढ़ी धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद आरबीआई ने ये चेतावनी जारी की है।
इस AnyDesk ऐप की मदद से हैकर्स यूजर के डिवाइस पर 9 अंकों का ऐप कोड जेनरेट करता है और साइबर अपराधी कॉल कर यूजर से वह कोड बैंक के नाम पर मांगते हैं। अगर आपने ये कोड हैकर्स को दे दी तो उसके बाद वो आसानी से आपके खाते में सेंधमारी कर आपको मिनटों में चूना लगा सकते हैं। इस कोड के मिलने के बाद वो आपके डिवाइस की सारी जानकारी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

Comments

loading...