आपके मोबाइल है बड़े खतरे में ! सावधान रहें
आपके मोबाइल है बड़े खतरे में ! सावधान रहें
भारत में हर पांच में से एक मोबाइल/कंप्यूटर मैलवेयर वायरस का शिकार है. ये बात यूके बेस्ड टेक्नोलॉजी रिसर्च में सामने आई है. साइबर सिक्योरिटी के इस सर्वे में भारत 46वें नंबर पर रहा. इसमें चौथाई से भी ज्यादा इंडियन मोबाइल्स मैलवेयर (वायरस) से इन्फेक्टेड पाए गए. इस स्टडी में कुल जमा 60 देशों से मिले डाटा पर काम किया गया. इस रिसर्च के आंकड़े इंटरनेशनल टेलीकम्यूनिकेशन यूनियन, साइबर सिक्योरिटी फर्म कासपिरेसी लैब में तैयार किए गए.
क्या है मैलवेयर और क्या करता है ये
इंटरनेट की दुनिया में मैलवेयर (वायरस) सबसे बड़ा खतरा हैं. मैलवेयर मोबाइल, कंप्यूटर या दूसरे डिवाइस में घुसकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी में सेंधमारी करते हैं.-ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी कंपनी पालो आल्टो की रिसर्च के मुताबिक, मैलवेयर गूगल क्रोम में सेव किए गए यूज़रनेम, पासवर्ड्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारियां हैक कर सकता है. ये वायरस iOS यूज़र्स के लिए भी खतरा साबित हो रहा है, जिसके चलते यूज़र्स के मैक में बैकअप लेने पर आईफोन्स के टैक्स्ट मैसेज भी हैक किए जा रहे हैं. यह क्रोम में सेव पासवर्ड्स और मैक पर आईट्यून्स बैकअप्स लेने से आईफोन्स के टैक्स्ट मैसेज चुराता है. हैकर अगर सफल होते हैं तो वे शिकार के एक्सचेंज अकाउंट और वॉलेट पर पूरा नियंत्रण कर लेते हैं. शिकार के फंड का इस्तेमाल करने के अधिकारी हो जाते हैं क्योंकि वह खुद यूज़र बन चुके होते हैं.
-मैलवेयर सिस्टम पर कॉइनमाइनिंग सॉफ्टवेयर लोड करने के लिए सिस्टम को कंफीगर भी करता है. ऑथेंटिकेशन के समय वेब कुकीज का इस्तेमाल किया जाता है. जब कोई यूज़र किसी वेबसाइट में लॉग-इन करता है तो लॉग-इन स्टेटस जानने के लिए उसकी कुकीज वेब सर्वर के लिए स्टोर हो जाती है.
कैसे आता है ये वायरस
यह वायरस Google Play MarketPlace के रूप में मोबाइल में भी आता है. बड़ी आसानी से सारे पर्सनल डिटेल्स चुरा लेता है. सिक्योरिटी एक्सपर्ट इस वायरस (मैलवेयर) को GPlayed नाम भी दे चुके है. जैसे ही यह मैलवेयर आपके मोबाइल में आएगा, इसका फुल कंट्रोल अटैकर के हाथ में हो जाएगा.
क्या करता है GPlayed वायरस
-यह वायरस अटैकर (जिस व्यक्ति ने आपके मोबाइल में वायरस भेजा है) को आपके स्मार्टफोन की गतिविधियों पर नजर रखने की इजाजत देता है.
-इस वायरस के जरिए अटैकर आपके फोन के कई फीचर को कंट्रोल कर सकता है.वह व्यक्ति मोबाइल से आपके बैंकिंग डिटेल्स और आपकी व्यक्तिगत जानकारियां चुरा लेता है.
-यह वायरस Google Play MarketPlace के नाम से यूजर को धोखा देता है. -इसका आइकन भी Google के ऐप्स से मिलता-जुलता है. GPlayed नाम वाले वायरस में बैंकिंग और स्पाइंग ट्रोजन है. अटैकर इसका इस्तेमाल आपके बैंक के डिटेल्स चुराने, SMS, कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच बनाने में कर सकता है. GPlayed वायरस की मदद से इनमें से कई फीचर को कहीं दूर बैठकर भी कंट्रोल कर सकता है. अटैकर इस वायरस का इस्तेमाल आपके फोन को लॉक करने, डेटा मिटाने, कॉल करने या ऐप्स लॉन्च करने में भी कर सकते हैं.
सिस्टम में कैसे पहुंचता है मैलवेयर
रिसर्च फर्म Armis की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे डिजिटल एंट्रेंस को ओपन रखना जोखिम भरा है. इससे मोबाइल के Blueborne मैलवेयर से प्रभावित होने का खतरा अधिक रहता है.
ब्लूटूथ ओपन है तो मैलवेयर सीधे मोबाइल में पहुंच सकता है. ब्लूटूथ डिवाइस खुला होने पर हैकर्स सीधे आपके मोबाइल से कनेक्ट होकर, कुछ भी एक्सेस कर खतरनाक मैलवेयर स्प्रेड कर सकते हैं. पोर्न देखने की वजह से भी आता है मैलवेयर वायरस. रूस की साइबर सिक्योरिटी कम्पनी Kaspersky Lab की रिपोर्ट के अनुसार करीब 12 लाख एंड्रॉयड यूजर्स पोर्न देखने की वजह से मैलवेयर से प्रभावित हुए. पोर्न वेबसाइट या ऐप्स के जरिए हैकर्स को एंड्रॉयड डिवाइस में मैलवेयर भेजना ज्यादा आसान होता है. करीब 90,000 बॉट स्पैम फेक पोर्न वेबसाइट से जुड़े है. ये मैलवेयर पोर्न के दौरान एड के रूप में आते हैं. इस तरह मैलवेयर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फोन की बैटरी को भी प्रभावित करते हैं.
व्हाट्सऐप पर भी है मालवेयर का खतरा
व्हाट्सऐप पर मैलवेयर का खतरा मंडरा रहा है, जो यूजर्स का डेटा के साथ-साथ फोन को भी हैंग कर सकता है. इस मैलवेयर की खोज स्पाईवेयर को शोधकर्ताओं ने एक ओपन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के दौरान की है. ESET शोधकर्ता लुकास स्टीफैंको ने कहा है कि यह वायरस व्हॉट्सऐप मेसेजेज को चैट जरिए यूजर्स के फोन की जानकारी पा सकता है. यह वायरस सबसे ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए खतरनाक हो सकता है. जिनकी जानकारी को यह वायरस चुरा सकता है. यह वायरस बता सकता है कि कौन-सा यूआरएल खोला और कहां-कहां विजिट किया है.
इससे क्या खतरा है
एक बार मैलवेयर की चपेट में आने के बाद आपका स्मार्टफोन, सिस्टम, टैबलेट, ब्लूटूथ हेडफोन सभी इससे इन्फेक्टेड हो जाएंगे. मैलवेयर के जरिए हैकर्स आपके बैंक खातों से लेकर निजी जानकारियों तक में बड़ी सेंध लगा सकते हैं. रिसर्च फर्म Armis के अनुसार तकरीबन 5.3 बिलियन डिवाइस इस मैलवेयर के खतरे को लेकर संवेदनशील हैं.मैलवेयर से कैसे निपटें/बचें
- हैकर्स मालवेयर टर्म का इस्तेमाल वायरस, स्पाय वेयर और वार्म के रूप में करते हैं.
- यूजर्स किसी भी अननोन लिंक को क्लिक न करें.
- अननोन सेंडर की तरफ से भेजे गए मेल पर क्लिक करें.
- हमेशा अपने स्मार्टफोन को अपडेट करते रहें.
- प्रीमियम एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें.
- किसी भी अननोन वेबसाइट से कोई ऐप इंस्टॉल न करें.
- गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद अननोन ऐप्स अपने फोन में इंस्टॉल न करें.
- गानें या पिक्चर विश्वसनीय वेबसाइट से ही डाउनलोट करें.
- सिस्टम में एंटी मालवेयर या एंटी वायरस इंस्टॉल करें.
- एंटी वायरस को समय-समय पर अपडेट करते रहें.
- फायरवॉल इंस्टॉल करें. ये कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच सुरक्षा दीवार की तरह होती है.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.