loading...

iPhone 12 हो सकता है अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन, MacBook Pro जैसे होंगे फीचर्स

टेक्नोलॉजी कंपनी Apple इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 को सबसे दमदार स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर सकता है। इसमें MacBook Pro की तरह ही कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। पिछले दिनों ही Apple iPhone 2020 या iPhone 12 सीरीज के बारे में कई फीचर्स सामने आए हैं, जिनमें इस स्मार्टफोन के 5G फीचर्स, कैमरा सेंसर्स आदि को स्पॉट किया गया है। फोन में A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि इस साल लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज में इस्तेमाल हुए प्रोसेसर से बेहतर होगा। हालांकि, इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी साल की दूसरी छमाही में मिल सकती है।
MacWorld की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर को 5 nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। इस रिपोर्ट की मानें तो 5 nm एक तरह से फुल मोड प्रोसेस टेक्नोलॉजी होगा, जो कि 7 nm से बेहतर हो सकता है। इसके CPU की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सिंगल कोर मोड में 1,600 तक स्कोर कर सकता है। इसमें हाई पीक वाले क्लॉक स्पीड और आर्किटेक्चरल इंप्रूवमेंट देखने को मिल सकता है। इस प्रोसेसर में पिछले बायोनिक चिप के मुकाबले हाई कैपेसिटी वाले ट्रांसिसटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वहीं, मल्टी-कोर स्कोर की बात करें तो इस नए प्रोसेसर का मल्टी कोर स्कोर 4,500 से 5,000 के बीच हो सकता है। जो कि MacBook Pro के प्रोसेसर के बराबर ही है। MacBook Pro में 6-कोर मेनस्ट्रीम डेस्कटॉप CPU का इस्तेमाल किया गया है। इससे पहले भी जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक, नए A14 प्रोसेसर को पिछले प्रोसेसर के मुकाबले ज्यादा पावर एफिसिएंट बनाया गया है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज में इस्तेमाल हुए A13 बायोनिक चिप को A12 के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा तेज बनाया गया था। ऐसे में iPhone 12 या Apple iPhone 2020 में पहले के मुकाबले और भी दमदार प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

Comments

loading...