स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, फोटो और विडियो पर हैकर्स की 'नजर'
खतरा
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका की एक सिक्यॉरिटी फर्म ने साल 2020 के पहला सिक्यॉरिटी जारी करते हुए इस खतरे के बारे में चेतावनी दी है। फर्म ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए 'क्रिटिकल' यानी कि बेहद खतरनाक कैटिगरी में रखा है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को सलाह देते हुए सिक्यॉरिटी फर्म ने कहा कि डिवाइस को सेफ रखने के लिए गूगल के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करना जरूरी है।
मीडिया फाइल पर हैकर्स की नजर
दूसरी तरफ गूगल के अपडेट नोट्स के मुताबिक ऐंड्रॉयड में आया यह बग हैकर्स को ऐंड्रॉयड डिवाइस के मीडिया फ्रेमवर्क का ऐक्सेस दे देता है। सिक्यॉरिटी फर्म ने बताया कि इस बग के कारण अटैकर कहीं भी बैठकर यूजर के ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में खतरनाक कोड को इंस्टॉल कर मीडिया फ्रेमवर्क को कंट्रोल कर सकते हैं। मीडिया फ्रेमवर्क को हैक करने के साथ ही हैकर्स को यूजर के स्मार्टफोन में मौजूद सभी मीडिया फाइल्स (ऑडियो, विडियो और फोटो) का ऐक्सेस मिल जाता है।
जल्द आएगा बग फिक्स
गूगल ने इस बग को फिक्स करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐंड्रॉयड 8, 8.1, 9 और ऐंड्रॉयड 10 के लेटेस्ट वर्जन्स पर यह बग फिक्स जल्द ही पहुंच जाएगा। इस बग फिक्स के साथ कंपनी 6 और कमियों को दूर करने वाली है। गूगल का कहना है कि उसने अपने सभी ऐंड्रॉयड पार्टनर्स को इस समस्या के बारे में एक महीने पहले ही बता दिया था। उम्मीद की जा रही है कि वे सभी ऐंड्रॉयड पार्टनर्स डिवाइसेज के लिए जल्द ही बग फिक्स रिलीज करेंगे।
सेटिंग्स में चेक करें लेटेस्ट अपडेट
आपके फोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है या नहीं यह जानने के लिए आप फोन के सेटिंग में दिए गए सिस्टम ऑप्शन में जाकर अडवांस सेक्शन को चेक कर सकते हैं। यहां आपको सिस्टम अपडेट की जानकारी मिल जाएगी। आमतौर पर ज्यादातर सिस्टम अपडेट और सिक्यॉरिटी पैच ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाते हैं। वहीं, आप चाहें तो इस अपडेट को मैन्युअली भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर सिक्यॉरिटी ऑप्शन में अपडेट को चेक
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.