बजाज चेतक का इंतजार खत्म, 14 जनवरी को लॉन्चिंग, पहले इन शहरों में मिलेगा
बजाज चेतक की वापसी हो रही है. ये खबर तो बहुत पहले आ चुकी है. लेकिन बजाज चेतक के चाहने वाले इस इंतजार में थे कि यह स्कूटर कब भारत में लॉन्च होगा. अब तारीख का ऐलान हो गया है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 14 जनवरी को लॉन्च होगा.
वैसे तो बाजार में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बजाज चेतक के मैदान में उतरने से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ तेजी से रुख करेंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था.
मिल रही जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को लॉन्चिंग के बाद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में धीरे-धीरे उपलब्ध होगा.
दरअसल भारत में बजाज चेतक स्कूटर के साथ लोगों को एक गहरा नाता है. लोग एक जमाने में चेतक को परिवार का हिस्सा मानते थे. लोगों में आज भी चेतक को लेकर वही दीवानगी है. जिस वजह से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कंपनी ने बताया शुरुआत चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी. हालांकि, धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए नए डीलरशिप बनाएगा. कितनी होगी कीमत इससे भी पर्दा 14 जनवरी को ही हटेगा. लेकिन एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इको वेरिएंट की कीमत 90 हजार रुपये और स्पोर्ट वेरिएंट की कीमत 1.5 लाख रुपये हो सकती है.
बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट- इको और स्पोर्ट मोड में मिलेगा. कंपनी इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी जबकि स्पोर्ट मोड में यह स्कूटर 85 किलोमीटर की रेंज देगा. वहीं कस्टमर्स के लिए स्कूटर का 6 कलर ऑप्शन उपब्लध होगा.
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बजाज के इलेक्ट्रिक ब्रैंड Urbanite के तहत पेश किया गया है. स्कूटर की सीट पर कंट्रास्ट स्टिचिंग इसे प्रीमियम फील देती है. स्कूटर का ओवरऑल लुक काफी प्रीमियम है.
वहीं LED हेडलैम्प और टेल लाइट, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक, स्टेप्ड सीट्स मिल सकता है. नए बजाज चेतक में फिक्स्ड टाइप Li-Ion बैटरी होगी और यह पोर्टेबल नहीं होगी. इसे स्टैंडर्ड 5-15 amp आउटलेट से चार्ज किया जा सकेगा. ग्राहकों को होम चार्जिंग स्टेशन का भी ऑप्शन मिलेगा.
यादों में पुराना बजाज चेतक
बजाज टूव्हीलर ने चेतक का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था. चेतक स्कूटर पहली बार साल 1972 में लॉन्च हुआ था. पिछले कुछ सालों में बजाज का पूरा फोकस बाइक्स बनाने पर था. लेकिन अब एक बार फिर कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्कूटर की दुनिया में वापसी कर रही है.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.