Posts

Showing posts from 2020
loading...

Google removes 103 Android apps from the Play Store with 69 million installs

Image
Google removes 103 Android apps from the Play Store with 69 million installs Google has removed a whopping 103 apps from Android’s Play Store after they were found bypass security checks, contain adware and descriptions that were deemed to be misleading. More alarmingly is the amount of installs that these apps had accumulated. These apps had managed to rack up 69 million installs before they were pulled towards the end of the week, according to CyberNews. Research into the apps was exposed by CyberNews, who claim that the apps are part of an organised network of developers who were abusing user data including location which is then provided to marketing agencies for thousands of dollars. Many of the apps were found to have access to the microphones and cameras of installed devices. Forbes is reporting  that the secretive team of developers is most likely a Chinese network that was cloning popular apps. Google has previously responded to the removal of apps, saying that...

सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी।

Image
सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी। कई सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 अपडेट करने के बाद यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। Samsung Galaxy M31 यूजर्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायत है कि कंपनी द्वारा रोल आउट किए गए ऐंड्रॉयड 10 अपडेट के बाद फोन काम नहीं कर रहा है। यह नया अपडेट अप्रैल के सिक्यॉरिटी पैच के साथ आता है। यूजर्स की शिकायत की है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने पर उनका फोन फ्रीज हो रहा है और रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ने की शिकायतकई यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज की। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक हार्डवेयर मिसमैच के कारण गैलेक्सी A70 में भी कुछ समस्याएं आ रही थी। हालांकि गैलेक्सी M31 में सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते ये प्रॉब्लम आई है। यूजर्स की शिकायतों के बाद सैमसंग ने सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट रोक दिया है। लॉकडाउन के चलते यूजर सैमसंग सर्विस सेंटर पर भी अपनी डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की सलाह जिन यूजर्स ने अभी तक सॉफ्टवेयर अपडे...

अब वॉट्सएप पर ही जांच के सकेंगे की फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज असल है या अफवाह!

Image
अब वॉट्सएप पर ही जांच के सकेंगे की फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज असल है या अफवाह!   वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूज़र्स के लिए नया फीचर पेश कर दिया है. वॉट्सऐप का नया फीचर ‘Search’ खासतौर पर वेब/डेस्कटॉप (web/desktop) के लिए है. WABetaInfo ने इस नए फीचर देते हुए बताया कि ये नया ‘सर्च’ फीचर वेब/डेस्कटॉप के लेटेस्ट वर्जन पर ही काम करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर खासतौर पर फेक न्यूज़ को रोकने के लिए है. क्या है नया ‘Search’ फीचर? इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम का फीचर जुड़ेगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके तहत यूज़र भेजे गए मैसेज को सीधे वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर सकेंगे और ये चेक कर सकेंगे कि भेजा गया मैसेज फेक तो नहीं. इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम का फीचर जुड़ेगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके तहत यूज़र भेजे गए मैसेज को सीधे वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर सकेंगे और ये चेक कर सकेंगे कि भेजा गया मैसेज फेक तो नहीं. ध्यान रहे कि सर्च का ये बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने दिखाई देगा. ये फीचर कैसे काम करेगा इस...

प्ले स्टोर ने दिया इन ऐप्स को चोर घोषित। आज ही कर दीजिए डिलीट

Image
प्ले स्टोर ने दिया इन ऐप्स को चोर घोषित। आज ही कर दीजिए डिलीट गूगल प्ले स्टोर पर लाखों मोबाइल एप मौजूद हैं, जिनमें से अधिकतर एप वायरस से प्रभावित हैं। इन एप्स को लेकर आए दिन रिपोर्ट सामने आती रहती हैं। अब इस कड़ी में सिक्योरिटी  रिसर्च कंपनी चेक पॉइंट (checkpoint) ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 56 एप्स ऐसे हैं, जो टेक्या नाम के नए वायरस से प्रभावित है। साथ ही विशेषज्ञों ने इन मोबाइल एप्स को जल्द से जल्द डिलीट करने की सलाह भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 56 मोबाइल एप में 24 गेम या पजल और 32 यूटिलिटी एप हैं। गौरतलब है कि इन एप्स को एक मिलियन यानी 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन एप्स के इंस्टॉल होते ही वायरस भी अपने आप डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है, जिससे डाटा लीक होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में एप्लिकेशन मैनेजर में जाकर ऐप लिस्ट में देखिए यदि इनमें से कोई नज़र आती है तो तुरन्त मिटा दें। caracal.raceinspace.astronaut,  com.caracal.cooking,  com.le...

WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इतने सेकंड का Status लगा पाएंगे

Image
WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव, अब सिर्फ इतने सेकंड का Status लगा पाएंगे बदल गया स्टेटस वीडियो का समय कोरोना लॉकडाउन के कारण देश भर के लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे समय में सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। हाल में आए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल वॉट्सऐप का किया जा रहा है। लोग एक-दूसरे को कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां और विडियोज शेयर कर रहे हैं। साथ ही वॉट्सऐप स्टेटस पर भी विडियो स्टेटस की संख्या काफी बढ़ गई है। ऐसे में इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने सर्वर लोड को कम करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप नया फीचर जारी कर रही है, जिसके तहत यूजर्स Status पर लंबे विडियोज अपडेट नहीं कर पाएंगे। अब सिर्फ 15 सेकंड का वॉट्सऐप स्टेटस वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारियां शेयर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की नई टाइम लिमिट तय कर दी है। इसके मुताबिक, भारत में अब यूजर्स 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे। रिपोर्...

TRICONY METHOD (READING)

Image
TRICONY •  METHOD Let me tell you a secret. We create a method to solve query easily. The IELTS reading test is not really a reading test. Sure you need to use reading skills like skimming and scanning but, lots of people have done really well on the IELTS test without practicing these skills. What separates students who get band 9 and everyone else is one thing. Vocabulary. The reading test is not really a test of your reading skills it is a VOCABULARY test! You not only have to know lots of vocabulary but you have to know lots of synonyms (words that have the same or very similar meanings). Don’t believe me? Let’s look at some past exam papers. Source: Cambridge English IELTS Past Papers. This question looks simple enough. All we have to do is use our reading skills to locate the information in the paragraphs, right? Not really! The answer to number one is in the paragraph below: So you would have to know that ‘ affected by cold temperatures ’ had been paraphrased as ‘ ...

कौन है बेहतर? iOS या Android

Image
इस समय स्मार्टफोन बाजार में दो ही ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहे हैं। पहला एपल का आईओएस और दूसरा गूगल का एंड्रॉयड। एंड्रॉयड के यूजर्स की संख्या आईफोन के मुकाबले ज्यादा है। यह सवाल काफी पुराना है कि एंड्रॉयड और आईफोन में बेहतर कौन है। कई बार सिक्योरिटी को लेकर बात होती है तो कई बार परफॉर्मेंस को। आज हम इस रिपोर्ट में बात करेंगे कि आईफोन एंड्रॉयड से कितना अलग है और कितना सुरक्षित? आइए जानते हैं.. सबसे पहले परफॉर्मेंस की बात करें तो आईफोन की परफॉर्मेंस सभी को पता है, हालांकि अब बेहतर परफॉर्मेंस वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन आईफोन के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आईफोन शायद ही हैंग होता है, जबकि एंड्रॉयड में कुछ समय बाद हैंग होने की समस्या आने लगती है। एपल का ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस, एंड्रॉयड के मुकाबले काफी स्मूथ है और आईफोन का प्रोसेसर, ग्राफिक्स भी कई मामले में एंड्रॉयड के मुकाबले तेज ही होता है। बात आईफोन के सॉफ्टवेयर की करें तो सबसे बड़ी बात यह है कि एपल करीब 5 साल पुराने आईफोन के लिए भी अपडेट जारी करता है, जबकि एंड्रॉयड के साथ ऐसा नहीं...

iPhone 12 हो सकता है अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन, MacBook Pro जैसे होंगे फीचर्स

Image
टेक्नोलॉजी कंपनी Apple इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन सीरीज iPhone 12 को सबसे दमदार स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर सकता है। इसमें MacBook Pro की तरह ही कई दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं। पिछले दिनों ही Apple iPhone 2020 या iPhone 12 सीरीज के बारे में कई फीचर्स सामने आए हैं, जिनमें इस स्मार्टफोन के 5G फीचर्स, कैमरा सेंसर्स आदि को स्पॉट किया गया है। फोन में A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि इस साल लॉन्च हुए iPhone 11 सीरीज में इस्तेमाल हुए प्रोसेसर से बेहतर होगा। हालांकि, इसके प्रोसेसर के बारे में जानकारी साल की दूसरी छमाही में मिल सकती है। MacWorld की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले A14 बायोनिक चिपसेट प्रोसेसर को 5 nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जा सकता है। इस रिपोर्ट की मानें तो 5 nm एक तरह से फुल मोड प्रोसेस टेक्नोलॉजी होगा, जो कि 7 nm से बेहतर हो सकता है। इसके CPU की परफॉर्मेंस की बात करें तो ये सिंगल कोर मोड में 1,600 तक स्कोर कर सकता है। इसमें हाई पीक वाले क्लॉक स्पीड और आर्किटेक्चरल इंप्रूवमेंट देखने को मिल स...

APA FORMATION IN PUNJABI

Image
APA  ਫਾਰਮੈਟ ਇਕ ਅਜਿਹਾ ਫਾਰਮੈਟ ਹੈ ਕੋ  ਅਮਰੀਕਾ ਸਾਇਕਲੋਗੀਕਲ ਐਸੋAPA ਫਾਰਮੈਟ ਇਕ ਅਜਿਹਾ ਫਾਰਮੈਟ ਹੈ ਕੋ ਅਮਰੀਕਾ ਸਾਇਕਲੋਗੀਕਲ ਐਸੋਸੀਏਸਨ ਨੇ ਤਿਆਰ ਕੀਤਾ ਹੈ ਕਿਸੇ ਵੀ ਇੰਟਰਨੈਸਨਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਜਾਂ ਕਾਲਜ ਵਲੋਂ ਲਏ ਜਾਂਦੇ ਅਸਾਇਨਮੈਟਾਂ ਵਿੱਚ ਖਾਸ ਤੌਰ ਤੇ ਦਿੱਤੀ ਜਾਂਦੀ ਰੇਫਰੈਂਸ ਵਿੱਚ ਵਰਤੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਤਕਨੀਕ ਹੈ। ਇਸਨੂੰ ਸਮਝਣ ਲਈ ਹਰੇਕ ਬਾਰੀਕੀ ਨੂੰ ਧਿਆਨ ਨਾਲ ਸਮਝੋ। 1.ਇੰਡੈਂਟਸ (ਖਰੋਜ਼) ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾ ਗੱਲ ਕਰਦੇ ਹਾਂ ਇੰਡੈਂਟਸ ਦੀ ਇਸ ਵਿੱਚ ਕਿਸੇ ਸਖਸੀਅਤ ਦਾ ਉਸਦੇ ਉਲੇਖ ਵਿੱਚ ਭਾਵ ਕੇ ਅਸੀਂ ਉਸਦੀ ਕਿਸੇ ਗੱਲ, ਆਰਟੀਕਲ ਜਾਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਨੂੰ ਆਪਣੇ ਆਰਟੀਕਲ, ਪੈਰਾਗ੍ਰਾਫ ਜਾਂ ਬਲੌਗ ਆਦਿ ਵਿੱਚ ਇਸਤੇਮਾਲ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ ਤਾਂ ਅਸੀਂ ਅੰਤ ਵਿੱਚ ਉਸਦਾ ਰੈਫਰੇਂਸ ਜਰੂਰ ਲਿਖਾਂਗੇ ਜਿਸ ਲਈ ਨਿਰਧਾਰਿਤ ਇੰਡੈਂਟਸ ਤਹਿ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਉਪਰ ਦਿੱਤੀ ਤਸਵੀਰ ਅਨੁਸਾਰ ਪਹਿਲਾਂ ਵਿਆਕਤੀ ਦਾ ਨਾਮ ( ਬਰੇਕਟ ਵਿੱਚ ਲੇਖ ਛਪਣ ਦਾ/ ਜਨਮ ਦਾ/ ਖੋਜਦਾ ਸਾਲ)( ਫੁੱਲ ਸਟਾਪ) ਇਟਾਲਿਕ ਸਟਾਇਲ ਵਿੱਚ ਲੇਖ ਦਾ/ ਕਹਾਣੀ ਦਾ/ ਖੋਜ ਦਾ ਨਾਮ (ਫੁੱਲ ਸਟਾਪ) ਹੁਣ ਥੱਲੇ ਘਟੋ ਘਟ 3 ਸਪੇਸ ਦੇ ਅੰਤਰ ਤੇ ਉਸਦੇ ਉਸ ਸਥਾਨ/ਸੰਸਥਾ/ਘਰਾਣੇ ਬਾਰੇ ਲਿਖਾਂਗੇ ਜਿਸ ਨਾਲ ਉਹ ਸੰਬੰਧਿਤ ਹੈ। ਫੇਰ 3 ਸਪੇਸ ਦੇ ਅੰਤਰ ਤੇ ਉਸਨੂੰ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਿਤ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦਾ ਨਾਮ ਪਤਾ ਲਿਖਾਂਗੇ। ਉਦਾਹਰਣ...

बजाज चेतक का इंतजार खत्म, 14 जनवरी को लॉन्चिंग, पहले इन शहरों में मिलेगा

Image
बजाज चेतक की वापसी हो रही है. ये खबर तो बहुत पहले आ चुकी है. लेकिन बजाज चेतक के चाहने वाले इस इंतजार में थे कि यह स्कूटर कब भारत में लॉन्च होगा. अब तारीख का ऐलान हो गया है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 14 जनवरी को लॉन्च होगा. वैसे तो बाजार में तमाम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बजाज चेतक के मैदान में उतरने से लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ तेजी से रुख करेंगे. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछले साल 16 अक्टूबर को पेश किया गया था. मिल रही जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को लॉन्चिंग के बाद चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले स्कूटर पुणे में बेचा जाएगा. इसके बाद बेंगलुरु और फिर अन्य शहरों में धीरे-धीरे उपलब्ध होगा. दरअसल भारत में बजाज चेतक स्कूटर के साथ लोगों को एक गहरा नाता है. लोग एक जमाने में चेतक को परिवार का हिस्सा मानते थे. लोगों में आज भी चेतक को लेकर वही दीवानगी है. जिस वजह से लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने बताया शुरुआत चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को केटीएम शोरूम से बेचेगी. हालांकि, धीरे-धीरे बजाज इस स्कूटर की बिक्री के लिए...

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ा खतरा, फोटो और विडियो पर हैकर्स की 'नजर'

Image
खतरा ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स की सेफ्टी पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका की एक सिक्यॉरिटी फर्म ने साल 2020 के पहला सिक्यॉरिटी जारी करते हुए इस खतरे के बारे में चेतावनी दी है। फर्म ने इसे बेहद गंभीर बताते हुए 'क्रिटिकल' यानी कि बेहद खतरनाक कैटिगरी में रखा है। ऐंड्रॉयड यूजर्स को सलाह देते हुए सिक्यॉरिटी फर्म ने कहा कि डिवाइस को सेफ रखने के लिए गूगल के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करना जरूरी है। मीडिया फाइल पर हैकर्स की नजर दूसरी तरफ गूगल के अपडेट नोट्स के मुताबिक ऐंड्रॉयड में आया यह बग हैकर्स को ऐंड्रॉयड डिवाइस के मीडिया फ्रेमवर्क का ऐक्सेस दे देता है। सिक्यॉरिटी फर्म ने बताया कि इस बग के कारण अटैकर कहीं भी बैठकर यूजर के ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में खतरनाक कोड को इंस्टॉल कर मीडिया फ्रेमवर्क को कंट्रोल कर सकते हैं। मीडिया फ्रेमवर्क को हैक करने के साथ ही हैकर्स को यूजर के स्मार्टफोन में मौजूद सभी मीडिया फाइल्स (ऑडियो, विडियो और फोटो) का ऐक्सेस मिल जाता है। जल्द आएगा बग फिक्स गूगल ने इस बग को फिक्स करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ऐंड्रॉयड 8, 8.1, 9 और...
loading...