किसके नाम पर रजिस्टर्ड है सिम कार्ड, सिर्फ इस तरीके से चुटकियों में पता करें
फेक कॉल या फिर फ्रॉड होने की स्थिति में आपको यह नहीं पता चलता कि यह कॉल कहां से किया गया है और किसने किया है. लेकिन, एक ऐसी ट्रिक है, जिससे पता चल सकता है कि सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर्ड है. इसमें आप अपनी सिम के साथ ही दूसरों के सिम के बारे में भी पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी. आपके पास जिस टेलीकॉम कंपनी का नंबर है, उसकी ऐप आपको डाउनलोड करनी होगी. आइडिया-वोडाफोन, एयरटेल समेत सभी कंपनियों के ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. इन्हें फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. सभी में सिम ओनर का नाम पता करने की प्रॉसेस एकदम एक जैसी है. हालांकि, इस प्रक्रिया के जरिए बीएसएनएल के सिम की जानकारी नहीं निकाली जा सकती है. यहां हम आपको आइडिया नंबर के सिम ओनर का नंबर पता करने की ट्रिक बता रहे हैं. क्या है इस्तेमाल कई बार हमें खुद ही पता नहीं होता कि हमारी सिम किसके नाम से रजिस्टर है. हमने किसके नाम पर सिम ली थी. ऐसे में ये ट्रिक काम की है. आजकल फर्जी आइडेंडिटी पर सिम इश्यू करने के ढेरों मामले आ रहे हैं. ऐसे में हमें जो सिम या नंबर दिया गया है, वो हमारे नाम पर है या नहीं वो...