loading...

कैसे पता करें आप WhatsApp पर ब्लॉक है या नहीं।



इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप की बात हो तो सबसे पहले वॉट्सऐप का नाम सामने आता है। वॉट्सऐप इस वक्त दुनिया सा सबसे पसंदीदा ऐप बना हुआ है और भारत में ही इसके 20 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर हैं। मेसेज के साथ ही फोटो और विडियो शेयरिंग के लिए यह ऐप काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही वॉट्सऐप 'ब्लॉकिंग' फीचर के साथ भी आता है।

किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के बाद यूजर्स को उसके द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज नहीं रिसीव होते। आप इस ब्लॉक ऑप्शन से अनचाहे कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया तो उसका पता कैसे लगाया जाए। आज हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप जान सकेंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है नहीं।


डिलीवरी टिक को देखें


वॉट्सऐप पर ब्लॉकिंग नोटिफिकेशन्स नहीं आते। इसके कारण आप यह नहीं जान सकते कि किसी यूजर्स ने आपको ब्लॉक किया है नहीं। हालांकि आप डिलीवरी टिक मार्क से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक मेसेज भेजना है। मेसेज भेजने के बाद अगर दो टिक दिखते हैं तो इसका मतलब है कि मेसेज डिलिवर हो गया है और आपको ब्लॉक नहीं किया गया है। अगर आपके द्वारा भेजा गया मेसेज केवल सिंगल टिक दिखा रहा है, तो इसका मतलब आपको उस यूजर ने ब्लॉक कर दिया है।

बदल जाता है प्रोफाइल व्यू

मेसेज डिलिवर ना होने के अलावा यूजर की प्रोफाइल फोटो देखकर भी जान सकते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं। अगर किसी यूजर ने आपको ब्लॉक किया है तो आपको उसकी प्रोफाइल फोटो या स्टेटस नहीं दिखेंगे। वॉट्सऐप पर आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं यह जानने का यह सबसे आसान तरीका है।


अपनाएं ये ट्रिक

ब्लॉकिंग को कन्फर्म करने के लिए आप कॉन्टैक्ट की अवेलेबिलिटी को चैट विंडो क्वेस्चन में देख सकते हैं। अगर उस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक नहीं किया है तो आप उनके नाम के नीचे 'ऑनलाइन' या 'लास्ट सीन' का ऑप्शन देख सकते हैं। अगर आपको काफी देर तक यहां ये देखने को ना मिले तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।


नहीं जाएगी वॉट्सऐप कॉल

ब्लॉक होने के बाद आप उस यूजर को कॉल नहीं कर सकेंगे जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है। कॉल करने पर अगर आपकी कॉल नहीं जाती या कनेक्ट नहीं होती तो इसका मतलब है कि आपको शायद ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं अगर आपको रिंग सुनाई दे तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है।


ग्रुप में कॉन्टैक्ट को ऐड करें

ऊपर बताई गई ट्रिक्स को ट्राई करने के बाद भी अगर आप नहीं जा पा रहे कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं। इसके लिए आपको जिस यूजर पर शक है उसे किसी ग्रुप में ऐड करने की कोशिश करें। अगर उस यूजर ने आपको ब्लॉक किया हुआ है तो आप उसे ऐड नहीं कर पाएंगे। ऐड करने के साथ ही वॉट्सऐप से आपको मेसेज मिलेगा कि आप इस कॉन्टैक्ट को ऐड करने के लिए ऑथराइज नहीं हैं।


Comments

loading...