TIK TOK वालो के लिए बुरी खबर, गूगल ने हटा दिया प्लेस्टोर से।
भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok को ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने मंगलवार को Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से चीनी वीडियो एप्लिकेशन TikTok को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद यह कदम सामने आया है.
इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ TikTok ऐप की मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को कोई राहत न देते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, TikTok ने आदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया है और प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अपने बचाव में TikTok का कहना था कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है, जो प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टीज़ अपलोड करती है. TikTok ऐप पिछले एक साल में कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हुआ है. बता दें कि कंपनी ने पहले इसे म्यूजिकली (musically) के नाम से लॉन्च किया था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर टिक टॉक (TikTok) रख दिया गया. (ये भी पढ़ें-कमाल का है Jio का ये ऐप, इससे एक साथ कर सकते हैं 10 लोगों से बात)
एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में इस ऐप को दुनियाभर में तकरीबन 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. आपको बता दें कि इस कंपनी के अधिकार चीनी कंपनी बाइटडांस (Bytedance) के पास है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्टार्टअप कंपनियों में से एक है.
Comments
Post a Comment
Thanks for your comments.
I'll reply you soon.