Posts

Showing posts from 2019
loading...

ਜੀਓ ਲਵੇਗਾ ਹੁਣ ਕਾਲ ਦੇ ਪੈਸੇ

Image
ਮੁਫ਼ਤ ਜੀਓ ਵਾਲੀ ਗੱਲ ਹੋਈ ਪੁਰਾਣੀ ਹੁਣ ਲੱਗਣਗੇ ਪੈਸੇ ਰਿਲਾਇੰਸ ਜੀਓ ਨੇ ਆਪਣੇ ਗਾਹਕਾਂ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਝਟਕਾ ਦਿੰਦਿਆਂ ਕਾਲਿੰਗ ਲਈ ਪੈਸੇ ਲੈਣ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਜੀਓ ਦੇ ਗਾਹਕਾਂ ਨੂੰ ਹੁਣ ਫ਼ੋਨ ‘ਤੇ ਗੱਲ ਕਰਨ ਲਈ ਪੈਸੇ ਦੇਣੇ ਪੈਣਗੇ। ਜੀਓ ਦੇ ਇਕ ਬਿਆਨ ਮੁਤਾਬਕ ਜੀਓ ਦੇ ਗਾਹਕਾਂ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਦੂਜੀ ਕੰਪਨੀ ਦੇ ਨੈਟਵਰਕ ‘ਤੇ ਕਾਲ ਕਰਨ ਲਈ ਪ੍ਰਤੀ ਮਿੰਟ 6 ਪੈਸੇ ਦੇਣੇ ਪੈਣਗੇ। ਹਾਲਾਂਕਿ ਜੀਓ ਤੋਂ ਜੀਓ ਦੇ ਨੈਟਵਰਕ ‘ਤੇ ਕਾਲਿੰਗ ਪਹਿਲਾਂ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਮੁਫ਼ਤ ਹੀ ਰਹੇਗੀ। ਇਹ ਨਿਯਮ 10 ਅਕਤੂਬਰ ਤੋਂ ਲਾਗੂ ਹੋ ਜਾਵੇਗਾ। ਜੀਓ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਉਹ ਆਪਣੇ 35 ਕਰੋੜ ਗਾਹਕਾਂ ਨੂੰ ਭਰੋਸਾ ਦੇਣਾ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ ਕਿ ਆਊਟਗੋਇੰਗ ਆਫ਼-ਨੈਟ ਮੋਬਾਈਲ ਕਾਲ ‘ਤੇ 6 ਪੈਸੇ ਪ੍ਰਤੀ ਮਿੰਟ ਦਾ ਚਾਰਜ ਉਦੋਂ ਤਕ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗਾ, ਜਦੋਂ ਤਕ TRAI ਆਪਣੇ ਮੌਜੂਦਾ ਰੈਗੁਲੇਸ਼ਨ ਮੁਤਾਬਕ IUC ਨੂੰ ਖ਼ਤਮ ਨਹੀਂ ਕਰ ਦਿੰਦਾ। ਅਸੀ TRAI ਨਾਲ ਸਾਰੇ ਡਾਟਾ ਨੂੰ ਸਾਂਝਾ ਕਰਾਂਗੇ ਤਾਂ ਕਿ ਉਹ ਸਮਝ ਸਕੇ ਕਿ ਸਿਫ਼ਰ IUC ਯੂਜਰਾਂ ਦੇ ਹਿੱਤ ‘ਚ ਹੈ। ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਇਹ ਪੂਰਾ ਮਾਮਲਾ ਇੰਟਰਕਨੈਕਟ ਯੂਜਿਸ ਚਾਰਜਿਸ ਨਾਲ ਜੁੜਿਆ ਹੈ। IUC ਇਕ ਮੋਬਾਈਲ ਟੈਲੀਕਾਮ ਆਪ੍ਰੇਟਰ ਤੋਂ ਦੂਜੇ ਨੂੰ ਭੁਗਤਾਨ ਕੀਤੀ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਰਕਮ ਹੈ। ਜਦੋਂ ਇਕ ਟੈਲੀਕਾਮ ਆਪ੍ਰੇਟਰ ਦੇ ਗਾਹਕ ਦੂਜੇ ਆਪ੍ਰੇਟਰ ਦੇ ਗਾਹਕਾਂ ਨੂੰ ਆਊਟਗੋਇੰਗ ਮੋਬਾਈਲ ਕਾਲ ਕਰਦੇ ਹਨ ਤਾਂ IUC ਦਾ ਭੁਗਤਾਨ ਕਾਲ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਆਪ੍ਰੇਟਰ ...

कैसे पता करें आप WhatsApp पर ब्लॉक है या नहीं।

Image
इंस्टैंट मेसेजिंग ऐप की बात हो तो सबसे पहले वॉट्सऐप का नाम सामने आता है। वॉट्सऐप इस वक्त दुनिया सा सबसे पसंदीदा ऐप बना हुआ है और भारत में ही इसके 20 करोड़ से ज्यादा ऐक्टिव यूजर हैं। मेसेज के साथ ही फोटो और विडियो शेयरिंग के लिए यह ऐप काफी बेहतरीन है। इसके साथ ही वॉट्सऐप 'ब्लॉकिंग' फीचर के साथ भी आता है। किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के बाद यूजर्स को उसके द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज नहीं रिसीव होते। आप इस ब्लॉक ऑप्शन से अनचाहे कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अगर किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया तो उसका पता कैसे लगाया जाए। आज हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप जान सकेंगे कि आपको ब्लॉक किया गया है नहीं। डिलीवरी टिक को देखें वॉट्सऐप पर ब्लॉकिंग नोटिफिकेशन्स नहीं आते। इसके कारण आप यह नहीं जान सकते कि किसी यूजर्स ने आपको ब्लॉक किया है नहीं। हालांकि आप डिलीवरी टिक मार्क से इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एक मेसेज भेजना है। मेसेज भेजने के बाद अगर दो टिक दिखते हैं तो इसका मतलब है कि मेसेज डिलिवर हो गया है और आपको ब्लॉक नही...

6 Best Laptops Under 30,000 Rupees In 2019 That Will Give You The Biggest Bang For Your Buck

Image
Don’t listen to people who say that the laptop is outmoded. These machines are still very much relevant and are great tools for productivity for students and professionals alike. In fact, they’re pretty much an essential carry for anyone who has reports to submit, presentations to make, research to do and of course, the occasional game to play. However, most of us can’t plonk down for top of the line laptops because with great power comes, well, great sticker price. Still, there are a lot of good laptops out there with solid build quality, decent performance and reliable after-sales service that won’t burn a hole in your pocket. Here are a few that retail for under 30,000 Rupees that would be great for young students or early jobbers. 1. Lenovo IdeaPad 320E Price: Rs. 29,999 The Lenovo IdeaPad 320E comes with a 6th Generation Intel i3 CPU, 4 GB of RAM and 1TB storage space. It’s not the fastest laptop you can get, but will deliver the goods if your work involves light browsing ...

वॉट्सऐप पर किस दोस्त की वजह से जा रहा है सबसे ज्यादा स्टोरेज स्पेस, ऐसे जानें

Image
मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप आज सबके लिए चैटिंग का आसान तरीका बन चुका है और सबसे ज्यादा पॉप्युलर मेसेजिंग ऐप है। प्लैटफॉर्म पर रिसीव होने वाली मल्टीमीडिया फाइल्स सीधे स्मार्टफोन में सेव होती हैं, जिसके चलते ज्यादा स्टोरेज स्पेस यूज होना यूजर्स की सामान्य शिकायत होती है। वॉट्सऐप पर यूं तो किसी मल्टीमीडिया फाइल के लिए ऑटो-डाउनलोड ऑफ करने का ऑप्शन ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर मिलता है, लेकिन वॉइस मेसेज सारे ऑटो-डाउनलोड ही होते हैं। ऐसे में वॉट्सऐप की वजह से फोन का स्टोरेज स्पेस तो भरता ही है। ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन्स के लिए बेशक कोई दिक्कत न हो, लेकिन लिमिटेड स्पेस फ्री होने पर यूजर्स के लिए यह किसी परेशानी से कम नहीं होगा। स्टोरेज कम होने पर फोन के ओवरऑल परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि फोन की इंटरनल मेमरी तेजी से क्यों भर जाती है या कौन आपको सबसे ज्यादा मल्टीमीडिया फाइल्स भेजता है तो वॉट्सऐप में यह पता लगाने के लिए कुछ छुपे हुए फीचर्स मौजूद हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप यह पता लगा सकते हैं कि किस दोस्त की वजह से सबसे ज्यादा स्पेस भर रह...

सावधान! वॉट्सऐप यूजर्स के लिए बड़ा खतरा! कोई भी देख सकता है आपकी चैट

Image
WhatsApp में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है. एक मिस्ड कॉल के जरिए लोगों के मोबाइल फोन्स को हैक किया जा रहा है. यह स्पाईवेयर एंड्रॉयड फोन में ही नहीं आईफोन के डेटा में भी सेंध लगा रहा है. WhatsApp में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है. एक मिस्ड कॉल के जरिये लोगों के मोबाइल फोन्स को हैक किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को सिर्फ एक वॉट्सऐप कॉल कर उनके फोन के कैमरा और माइक को हैक कर लिया गया. साथ ही, यूजर्स के ईमेल से लेकर मेसेज और लोकेशन डेटा तक का पता इससे मिल गया. यह स्पाईवेयर एंड्रॉयड फोन में ही नहीं काफी सुरक्षित माने जाने वाले एपल के आईफोन के डेटा में भी सेंध लगा रहा है. हालांकि, अब वॉट्सऐप ने इस गड़बड़ी को ठीक कर दिया है. आप WhatsApp को अपडेट कर इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा पा सकते हैं. इसीलिए कंपनी ने अपने यूजर्स को तुरंत ऐप अपडेट करने को कहा है. आपको बता दें कि फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह एक बग था जो वॉट्सऐप के ऑडियो कॉल फीचर में आया था. वॉट्सऐप का कहना है कि इस गड़बड़ी का पता चलते ही इसे पिछले महीने फिक्स कर दिया गया था, यूजर्स ...

WhatsApp में आ रहा है एक नया फीचर, नोटिफिकेशन सेंटर में ही दिखेगा

Image
WhatsApp एनिमेटेड स्टिकर्स फीचर सीधे नोटिफिकेशन सेंटर में ही मिलेगा जिससे इसे देखना आसान होगा और बिना वॉट्सऐप ओपन किए ही इसे देख पाएंगे. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए तरीके का एनिमेटेड स्टिकर्स लाने की तैयारी में है. इस तरह के एनिमेटेड स्टिकर्स फेसबुक मैसेंजर पर पहले से ही हैं. WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन के अपडेट में एनिमेटेड नोटिफिकेशन प्रीव्यू दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही इस फीचर के साथ WhatsApp का पब्लिक बीटा जारी किया जाएगा. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक iOS के लिए दिए जाने वाले WhatsApp Beta 2.19.50.21 में पहले से ही ये फीचर दिया गया है. इस फीचर के तहत नोटिफिकेशन सेंटर से ही आप एनिमेटेड स्टिकर्स देख सकते हैं. यानी एनिमेटेड स्टिकर्स को देखने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करने की जरूरत नहीं होगी. गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले वॉट्सऐप स्टिकर्स की टेस्टिंग शुरू करके इसे बंद कर दिया थ. लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है. पहले एनिमेटेड स्टिकर्स का ये फीचर iOS के लिए दिया जाएगा, फिर इसके बाद कंपनी इसे एंड्रॉयड यूजर्स को भी दे सकती है. WhatsApp...

Android का नया वर्जन चाहिए, जानिए स्टेप बाइस स्टेप गाइड

Image
Android Q  का बीटा जारी कर दिया गया है और कंपनी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि कौन से स्मार्टफोन्स इसके लिए योग्य हैं. अगर आपके पास इन डिवाइस में से है तो आप Android Q इंस्टॉल कर सकते हैं. Google ने अपने डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/0 2019 के दौरान Android Q (Android 10) बीटा का ऐलान किया है. Android Q का बीटा उपलब्ध है और इसे चुनिंदा डिवाइस में इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके तरीके हम आपको बताएंगे. कंपनी ने Android Q Beta के साथ ये भी ऐलान कर दिया है कि किन स्मार्टफोन्स में नए एंड्रॉयड को इंस्टॉल कर सकते हैं.  यहा Beta पिक्सल स्मार्टफोन्स सहित 15 दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा जो गूगल क नहीं हैं. इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग नहीं है. इनमें शाओमी, ओपो, वन प्लस, नोकिया और रियलमी जैसी कंपनियां हैं. अगर आपके पास नीचे दिए गए स्मार्टफोन्स में से एक है तो स्टेप बाइ स्टेप गाइड आपके लिए है.  ASUS ZenFone 5Z, Essential Phone, HuaweiMate 20 Pro,  LG G8,  Nokia 8.1,  OnePlus 6T,  OPPO Reno,  Realme 3 Pro,  Sony Xperia XZ3,...

ATM से पैसे ही यह भी निकाल सकते हैं।

Image
हर बैंक खाता खुलवाने के बाद अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड देता है। इसे आम बोलचाल की भाषा में लोग एटीएम कार्ड भी कहते हैं। चाहे बैंक संबंधी काम हो या फिर आपकी रोजमर्रा से जुड़ी कोई खास जरूरत। इन डेबिट कार्ड की मदद से आप एटीएम से पैसे निकालने के साथ ही कईं और काम भी कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप अपने एटीएम से कौन-कौन से काम आसानी से कर सकते हैं। कैश डिपॉजिट और पर्सनल लोन के लिए आवेदन अधिकांश बैंक अपने एटीएम मशीन पर नकद जमा करवाने की भी सुविधा देते हैं। इसके तहत मशीन से एक बार में 49,900 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। नकद जमा करते समय केवल 100, 500 और 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट बैंक एटीएम के जरिये प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन की भी सुविधा देते हैं। लोन की राशि बैंक की ओर से पहले से किए गए विश्लेषण से तय होता है। यह विश्लेषण कस्टमर के ट्रांजैक्शन डीटेल्स, एकाउंट बैलेंस, सैलरी क्रेडिट, क्रेडिट व डेबिट कार्ड के पेमेंट के आधार पर की जाती है। इंश्योरेंस प्रीमियम और रेलवे टिकट एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ कई बैंकों के साथ साझेदारी करने की तैयारी ...

32 इंच की स्क्रीन वाला टीवी 8990 रुपए में खरीदें, 10499 में मिल रहा एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी

Image
अमेजन पर समर सेल 2019 शुरू हो चुकी है। यहां पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, फोन एक्सेसरीज, होम अप्लायंस, गैजेट्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर भी बड़ी डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन 32, 43 और 49 इंच डिस्प्ले वाले टेलीविजन पर भी बड़ी डिस्काउंट दे रही है। यहां से 32 इंच का टीवी सिर्फ 8,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इन टेलीविजन पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट 1. BPL HD LED TV BPL कंपनी के 32 इंच स्क्रीन वाले टेलीविजन को सेल से 8,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें HD डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जो 1366x768 पिक्स्ल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 2 HDMI और 1 USB पोर्ट दिया है। जिससे सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल कनेक्टक सकते हैं। टीवी में 16 वॉट का साउंड दिया है। कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है। MRP : 19,990 रुपए ऑफर प्राइस : 8,990 रुपए सेविंग : 11,000 रुपए 2. Kodak HD LED Smart TV कोडक कंपनी के 32 इंच स्क्रीन वाले एंड्रॉइड स्मार्ट टेलीविजन को सेल से 10,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें HD डिस्प्ले स्क्रीन दी है, जो 1366x768 पिक्स्ल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 3 ...

जानिए क्या jio का 200 वाला प्लान

Image
जियो के नए प्लान के बारे में हम आपको बताते है। जियो के बारे में हम सब जानते हैं कि जियो अपने सस्ते प्लान के लिए जानी जाती हैं। जियो टेलीकॉम बाजार में ऐसी कंपनी बनी है जो लोगो से 4जी इंटरनेट की पहचान करवायी हैं। यही कारण है कि जियो कंपनी के ग्राहक काफी तेजी से बढ़ रहे है, आज हम आपको जियो कंपनी के 200 रूपये से कम कीमत वाले दो प्लान के बारे में विस्तार से बतायेंगे। हम सबसे पहले जियो के 198 रूपये वाले प्लान की बात करते है जियो के इस ऑफर में जियो ग्राहकों को लंबी वैधता मिलती हैं। यानी कि इस प्लान की वैधता 28 दिन की हैं। इसमें आपको डाटा, कॉलिंग व एसएमएस की सुविधा मिल जाती हैं। इस प्लान में रोज 2 जीबी डाटा दिया जाता हैं। इस प्लान में आपको कुल 56 जीबी डाटा दिया जायेगा। इस प्लान की 4जी स्पीड डाटा लिमिट खत्म हो जाती है तो भी इसमें नेट चलेगा। यानी की इसमें ग्राहकों को 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा। इसमें आपको रोज के 100 एसएमएस भी दिए जायेंगे। अब हम बात करते है 149 रूपये वाले प्लान की तो इस प्लान की वैधता 28 दिन की हैं। इस प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डाटा...

Paytm देने जा रहा है आपको पैसा कमाने का सबसे बड़ा मौका, घर बैठे ऐसे होगी कमाई

Image
ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली पेटीएम ऐप अब आपको घर बैठे कमाई का मौका देने जा रही है. 1 अप्रैल से शुरू हुए वित्त वर्ष में पेटीएम को बड़ी मंजूरी मिली है. अभी तक यूटिलिटी बिल, पेमेंट सर्विस, डिजिटल लेन-देन का काम करने वाली पेटीएम अब स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस भी शुरू करने जा रही है. शेयर बाजार के रेगुलेटर SEBI ने पेटीएम की सब्सिडियरी पेटीएम मनी (Paytm Money) को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस देने की मंजूरी दे दी है. अब ऐप के जरिए आप भी शेयर बाजार में पैसा लगा सकेंगे.  BSE, NSE की मेंबरशिप भी मिली Paytm Money ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कंपनी को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विसेज के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE के साथ मेंबरशिप के लिए भी मंजूरी मिल गई है. जल्द ही प्लेटफॉर्म पर इक्विटी और कैश सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, ETFs और अन्य एक्सचेंज ट्रेडेड प्रोडक्ट की ट्रेडिंग की जा सकेगी. हालांकि इस बारे में अभी कोई टाइमलाइन तय नहीं की गई है. आने वाले महीनों में पेटीएम मनी के जरिये करोड़ों भारतीय बेहतर इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. हम यूजर्स को भरोसेमंद इन्वेस्टिंग प्ल...

TikTok ने Play Store पर वापिस आने के लिए किया यह काम।

Image
ऐप के जरिए छोटे फनी विडियो बनाने की सुविधा देने वाली कंपनी टिक-टॉक ने भारत में अपने ऐप से 60 लाख से ज्यादा विडियो हटाए हैं। कंपनी का कहना है कि प्लैटफॉर्म से पिछले साल जुलाई से अब तब उसके कम्युनिटी रूल्स का उल्लंघन करने वाले विडियो हटाए गए हैं। विवादों के चलते विडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म के ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल आईस्टोर से हटा दिया गया है। यह कदम मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है। मद्रास हाई कोर्ट की ओर से केंद्र सरकार को टिक-टॉक ऐप के डाउनलोड्स रोकने के निर्देश दिए गए हैं। हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ ऐप बनाने वाली कंपनी बाइटडांस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है, जिसपर अगली सुनवाई सोमवार को होगी। बता दें, एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने पाया कि ऐप पर पॉर्नोग्राफिक कंटेंट को बढ़ावा देने वाले और हिंसक विडियो पोस्ट किए जा रहे हैं, जिसके चलते बैन लगाया गया। टिक-टॉक ऐप ने प्लैटफॉर्म से 60 लाख से ज्यादा आपत्तिजनक विडियो हटाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'यह टिक-टॉक के अपने यूजर्स को सुरक्षित और सहज महसूस कराने के प्रयासों का ह...

TIK TOK वालो के लिए बुरी खबर, गूगल ने हटा दिया प्लेस्टोर से।

Image
भारत में बेहद लोकप्रिय वीडियो ऐप TikTok को ऐप स्टोर्स से हटा दिया गया है. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म से ब्लॉक कर दिया गया है. भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने मंगलवार को Google और Apple को अपने ऐप स्टोर से चीनी वीडियो एप्लिकेशन TikTok को हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद यह कदम सामने आया है. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने टिकटॉक ऐप पर बैन लगाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ TikTok ऐप की मालिक चीनी कंपनी Bytedance Technology ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कंपनी को कोई राहत न देते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, TikTok ने आदेश को अपमानजनक, भेदभावपूर्ण और मनमाना बताया है और प्रतिबंध पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अपने बचाव में TikTok का कहना था कि इसे उस तरह की सामग्री के लिए उत्तरदायी नहीं ठहराया जा सकता है, जो प्लेटफ़ॉर्म पर थर्ड-पार्टीज़ अपलोड करती है. TikTok ऐप पिछले एक साल में कुछ ज्यादा ही लोकप्रिय हुआ है. बता दें कि कंपनी ने पहले इसे म्यूजिकल...

सावधान! क्या आप भी करते हैं Xiaomi स्मार्टफोन का इस्तेमाल, निजी डाटा हो सकता है चोरी

Image
सावधान! क्या आप भी करते हैं Xiaomi स्मार्टफोन का इस्तेमाल, निजी डाटा हो सकता है चोरी अगर आप  चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जरा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल, Xiaomi के फोन में मौजूद एक सिक्योरिटी ऐप को लेकर यूजर्स सवाल कर रहे हैं। इस ऐप का नाम Guard Provider है। एक साइबर सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक, शाओमी के फोन में मौजूद यह ऐप यूजर्स की सिक्योरिटी में सेंध लगा सकती है। यह फोन में पहले से ही इंस्टॉल होती है और इसमें कुछ सुरक्षा खामियां भी मौजूद हैं। इसके तहत हैकर्स आसानी से यूजर्स की सिक्योरिटी में सेंध लगा सकते हैं। जानें Guard Provider के बारे में : Check Point रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप के जरिए हैकर्स यूजर के फोन में आसानी से मालवेयर कोड रन करा सकता है। इससे हैकर फोन में वायरस को इंस्टॉल करके यूजर्स के पर्सनल डाटा को चोरी कर सकता है। इसका कारण यह है कि इस ऐप में तीन अलग-अलग एंटीवायरस ब्रांड Avast, AVL और Tencent (SDKs) मौजूद हैं। इन्हें डिवाइस को स्कैन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कई SDK का इस्...

Vivo V15 Pro का हिंदी में रिव्यु : मिड-रेंज कीमत में आकर्षक पॉप-अप कैमरा

Image
Vivo इंडिया में पिछले हफ्ते ViVo 11 Pro के अपग्रेड वरिएन्त Vivo V15 Pro को लांच कर दिया है। इस नए फोन में आपको Vivo Nex जैसा पॉप-अप कैमरा के साथ बड़ी डिस्प्ले मिलती है वो भी एक काफी मिड-रेंज कीमत के साथ।  Vivo द्वारा पेश इस नयी डिवाइस में 48MP का रियर केमरा सेटअप भी दिया गया है जिसके साथ आपको 2 और सेंसर भी मिलते है जो इसको ट्रिपल रियर सेटअप वाला काफी किफायती स्मार्टफोन बनाता है। लेकिन क्या यह डिवाइस अपनी कीमत के साथ न्याय करती है? क्या Vivo V15 Pro मुख्य धारा का एक आकर्षक स्मार्टफोन साबित हो सकता है? इन्ही सवालों का जवाब जानते है Vivo V15 Pro के इस विस्तृत रिव्यु पर: Vivo V15 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन Vivo V15 Pro रिव्यु: डिजाईन और बिल्ड अपने पिछले साथी Vivo V11 Pro की ही तरह Vivo V15 Pro में भी लेटेस्ट ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए काफी आकर्षक डिजाईन दिया गया है। सामने की तरफ कोई नौच देखने को नहीं मिलता है तथा सेल्फी कैमरे को पॉप-अप सेटअप से साथ पेश किया गया है। प्रोक्सिमिटी सेंसर और लाइट सेंसर स्क्रीन के नीचे दिए गये है। बिना किसी रूकाव...
loading...