Posts

Showing posts from April, 2020
loading...

Google removes 103 Android apps from the Play Store with 69 million installs

Image
Google removes 103 Android apps from the Play Store with 69 million installs Google has removed a whopping 103 apps from Android’s Play Store after they were found bypass security checks, contain adware and descriptions that were deemed to be misleading. More alarmingly is the amount of installs that these apps had accumulated. These apps had managed to rack up 69 million installs before they were pulled towards the end of the week, according to CyberNews. Research into the apps was exposed by CyberNews, who claim that the apps are part of an organised network of developers who were abusing user data including location which is then provided to marketing agencies for thousands of dollars. Many of the apps were found to have access to the microphones and cameras of installed devices. Forbes is reporting  that the secretive team of developers is most likely a Chinese network that was cloning popular apps. Google has previously responded to the removal of apps, saying that...

सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी।

Image
सैमसंग मोबाइल वाले ना करें नया अपडेट! सॉफ्टवेयर में है खराबी। कई सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स फोन में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 10 अपडेट करने के बाद यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। Samsung Galaxy M31 यूजर्स को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायत है कि कंपनी द्वारा रोल आउट किए गए ऐंड्रॉयड 10 अपडेट के बाद फोन काम नहीं कर रहा है। यह नया अपडेट अप्रैल के सिक्यॉरिटी पैच के साथ आता है। यूजर्स की शिकायत की है सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने पर उनका फोन फ्रीज हो रहा है और रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। ट्विटर पर यूजर्स ने की शिकायतकई यूजर्स ने ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज की। SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक हार्डवेयर मिसमैच के कारण गैलेक्सी A70 में भी कुछ समस्याएं आ रही थी। हालांकि गैलेक्सी M31 में सॉफ्टवेयर अपडेट के चलते ये प्रॉब्लम आई है। यूजर्स की शिकायतों के बाद सैमसंग ने सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट रोक दिया है। लॉकडाउन के चलते यूजर सैमसंग सर्विस सेंटर पर भी अपनी डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। यूजर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट न करने की सलाह जिन यूजर्स ने अभी तक सॉफ्टवेयर अपडे...

अब वॉट्सएप पर ही जांच के सकेंगे की फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज असल है या अफवाह!

Image
अब वॉट्सएप पर ही जांच के सकेंगे की फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज असल है या अफवाह!   वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूज़र्स के लिए नया फीचर पेश कर दिया है. वॉट्सऐप का नया फीचर ‘Search’ खासतौर पर वेब/डेस्कटॉप (web/desktop) के लिए है. WABetaInfo ने इस नए फीचर देते हुए बताया कि ये नया ‘सर्च’ फीचर वेब/डेस्कटॉप के लेटेस्ट वर्जन पर ही काम करेगा. जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर खासतौर पर फेक न्यूज़ को रोकने के लिए है. क्या है नया ‘Search’ फीचर? इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम का फीचर जुड़ेगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके तहत यूज़र भेजे गए मैसेज को सीधे वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर सकेंगे और ये चेक कर सकेंगे कि भेजा गया मैसेज फेक तो नहीं. इसमें ‘Search Messages on the Web’ नाम का फीचर जुड़ेगा. वेब पर मैसेज के सामने सर्च का बटन बन जाएगा. इसके तहत यूज़र भेजे गए मैसेज को सीधे वॉट्सऐप से गूगल पर सर्च कर सकेंगे और ये चेक कर सकेंगे कि भेजा गया मैसेज फेक तो नहीं. ध्यान रहे कि सर्च का ये बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message के सामने दिखाई देगा. ये फीचर कैसे काम करेगा इस...

प्ले स्टोर ने दिया इन ऐप्स को चोर घोषित। आज ही कर दीजिए डिलीट

Image
प्ले स्टोर ने दिया इन ऐप्स को चोर घोषित। आज ही कर दीजिए डिलीट गूगल प्ले स्टोर पर लाखों मोबाइल एप मौजूद हैं, जिनमें से अधिकतर एप वायरस से प्रभावित हैं। इन एप्स को लेकर आए दिन रिपोर्ट सामने आती रहती हैं। अब इस कड़ी में सिक्योरिटी  रिसर्च कंपनी चेक पॉइंट (checkpoint) ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 56 एप्स ऐसे हैं, जो टेक्या नाम के नए वायरस से प्रभावित है। साथ ही विशेषज्ञों ने इन मोबाइल एप्स को जल्द से जल्द डिलीट करने की सलाह भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 56 मोबाइल एप में 24 गेम या पजल और 32 यूटिलिटी एप हैं। गौरतलब है कि इन एप्स को एक मिलियन यानी 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन एप्स के इंस्टॉल होते ही वायरस भी अपने आप डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है, जिससे डाटा लीक होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में एप्लिकेशन मैनेजर में जाकर ऐप लिस्ट में देखिए यदि इनमें से कोई नज़र आती है तो तुरन्त मिटा दें। caracal.raceinspace.astronaut,  com.caracal.cooking,  com.le...
loading...