प्ले स्टोर ने दिया इन ऐप्स को चोर घोषित। आज ही कर दीजिए डिलीट गूगल प्ले स्टोर पर लाखों मोबाइल एप मौजूद हैं, जिनमें से अधिकतर एप वायरस से प्रभावित हैं। इन एप्स को लेकर आए दिन रिपोर्ट सामने आती रहती हैं। अब इस कड़ी में सिक्योरिटी रिसर्च कंपनी चेक पॉइंट (checkpoint) ने भी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें दावा किया गया है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 56 एप्स ऐसे हैं, जो टेक्या नाम के नए वायरस से प्रभावित है। साथ ही विशेषज्ञों ने इन मोबाइल एप्स को जल्द से जल्द डिलीट करने की सलाह भी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन 56 मोबाइल एप में 24 गेम या पजल और 32 यूटिलिटी एप हैं। गौरतलब है कि इन एप्स को एक मिलियन यानी 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। साथ ही रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन एप्स के इंस्टॉल होते ही वायरस भी अपने आप डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है, जिससे डाटा लीक होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में एप्लिकेशन मैनेजर में जाकर ऐप लिस्ट में देखिए यदि इनमें से कोई नज़र आती है तो तुरन्त मिटा दें। caracal.raceinspace.astronaut, com.caracal.cooking, com.le...