टेलिविजन मार्केट में OnePlus TV जल्द देगा दस्तक, स्मार्ट टीवी से होगा कई बेहतर
टेलिविजन मार्केट में OnePlus TV जल्द देगा दस्तक, स्मार्ट टीवी से होगा कई बेहतर चीन की फोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही टेलिविजन मार्केट में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी जल्द ही OnePlus TV लॉन्च करने की तैयारी में है। टेलिविजन कैटेगरी में OnePlus कुछ ऐसा करने का प्लान कर रही है जो अभी तक किसी कंपनी ने नहीं किया है। यूजर्स भी कंपनी के इस टीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही OnePlus के सीईओ Pete Lau ने कहा था कि OnePlus TV को वर्ष 2019 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए फिलहाल कोई तारीख नहीं बताई गई है। OnePlus को लगता है कि टेलिविजन एक बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। यहां एक ऐसे प्रोडक्ट की जरुरत है जो स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख दे। ऐसे में OnePlus को एक बेहतर प्रोडक्ट की जरुरत है। स्मार्टफोन बिक्री की रणनीति को अपनाते हुए कंपनी टेलिविजन के लिए भी अमेजन के साथ ही साझेदारी करेगी। शुरुआती दौर में कंपनी के टीवी केवल अमेजन इंडिया पर ही बेचे जाएंगे। अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि हमारे लिए टेलिविजन एक...