Posts

Showing posts from 2018
loading...

टेलिविजन मार्केट में OnePlus TV जल्द देगा दस्तक, स्मार्ट टीवी से होगा कई बेहतर

Image
टेलिविजन मार्केट में OnePlus TV जल्द देगा दस्तक, स्मार्ट टीवी से होगा कई बेहतर चीन की फोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही टेलिविजन मार्केट में भी कदम रखने जा रही है। कंपनी जल्द ही OnePlus TV लॉन्च करने की तैयारी में है। टेलिविजन कैटेगरी में OnePlus कुछ ऐसा करने का प्लान कर रही है जो अभी तक किसी कंपनी ने नहीं किया है। यूजर्स भी कंपनी के इस टीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही OnePlus के सीईओ Pete Lau ने कहा था कि OnePlus TV को वर्ष 2019 के मिड में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसके लिए फिलहाल कोई तारीख नहीं बताई गई है। OnePlus को लगता है कि टेलिविजन एक बढ़ती हुई इंडस्ट्री है। यहां एक ऐसे प्रोडक्ट की जरुरत है जो स्मार्ट टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख दे। ऐसे में OnePlus को एक बेहतर प्रोडक्ट की जरुरत है। स्मार्टफोन बिक्री की रणनीति को अपनाते हुए कंपनी टेलिविजन के लिए भी अमेजन के साथ ही साझेदारी करेगी। शुरुआती दौर में कंपनी के टीवी केवल अमेजन इंडिया पर ही बेचे जाएंगे। अमेजन इंडिया के कंट्री मैनेजर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने कहा है कि हमारे लिए टेलिविजन एक...

बुरी खबर! 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp

Image
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे  ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. प्ले स्टोर हो या एप्पल स्टोर दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इसे करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है. मगर सालों से WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे कुछ यूज़र्स के लिए एक बुरी खबर है. वॉट्सऐप ने उन ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट जारी की है, जिनपर 31 दिसंबर, 2018 के बाद यह ऐप काम करना बंद कर देगा.प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो यूज़र्स अभी भी Nokia S40 ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ कर रहे हैं, उनके फोन के लिए WhatsApp नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगा. इसके साथ ही बताया गया है कि नोकिया S40 पर काम कर रहे मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स कभी भी चलना बंद हो सकते हैं. इसके अलावा एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा. WhatsApp का कहना है कि कंपनी इन प्लैटफॉर्म्स के लिए नए फीचर्स डेवेलप नहीं करेगी, जिसके चलते इसके कुछ फीचर्स अपने आप काम करना बंद कर देंगे. वॉट्सऐप का कहना है कि जब वह आने वाले सात साल पर फोकस करता है, तो उसका...

OnePlus 6T को कड़ी टक्कर देगा Honor View 20, सिर्फ ऐमेजॉन पर मिलेगा

Image
अभी तक भारतीय बाजार में OnePlus 6T का सीधी टक्कर देने वाले स्मार्टफोन न के बराबर हैं. लेकिन Honor View 20 में वो सब कुछ दिखता है जो वन प्लस 6टी को कड़ी टक्कर दे सकता है. हालांकि अभी इसके भारत लॉन्च की तारीख का ऐलान होना बाकी है. हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने View 20 लॉन्च कर दिया है. जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सिर्फ ऐमेजॉन पर मिलेगा. इस वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन लिस्ट कर दिया गया है और आपको यहां Notify Me का ऑप्शन भी दिखेगा. अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यहां सजिस्टर कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन का इंतजार करना काफी हद तक सही भी है, क्योंकि इसमें कुछ नई चीजें देखने को मिलेंगी. इसमें ऑल स्क्रीन डिस्प्ले है और पंच होल सेल्फी कैमरा है. कोई बेजल नहीं हैं और इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा भी है. भारत में इस स्मार्टफोन का नाम V20 हो सकता है.  कंपनी के मुताबिक इसे 22 जनवरी को पेरिस में ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा. इसी के करीब भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में टर्बो लिंक फीचर दिया गया है जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा. अगर...
loading...